Saturday, November 8, 2025

TOP NEWS

ट्रैक्टर खाई में गिरा,...

शहपुरा। जानकारी के अनुसार बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब धान...

शहपुरा में सचिव एवं...

एसडीएम श्री ऐश्वर्या वर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा, SIR...

मंदिर के पुजारी का...

मंदिर के पुजारी का मिला शव! 2 दिनों से चल रहा था सर्च ऑपरेशन;...

डिंडोरी में बीएमओ बजाग...

दिनांक 03 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉ. विपिन सिंह राजपूत,...
Homeमध्य प्रदेशसागर में पुलिस का बेरहम चेहरा, बीच बाजार में दो युवकों पर...

सागर में पुलिस का बेरहम चेहरा, बीच बाजार में दो युवकों पर टूट पड़े 5 पुलिसकर्मी, डंडों से की पिटाई

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

मोतीनगर के इतवारी टोरी इलाके में पुलिस ने दो युवकों को पकड़कर बीच सड़क पर जमकर पिटाई की. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एनटीवी टाइम न्यूज सागर/सागर में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस पर ही बेरहमी के गंभीर आरोप लग रहे हैं. दरअसल, सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को सरेआम बीच बाजार बेरहमी से पीटा. आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने युवकों को घेरकर न केवल धक्का-मुक्की की, बल्कि प्लास्टिक के पाइप और डंडों से सिर झुकवाकर लगातार मारपीट की. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

दो युवकों को पुलिस ने बीच सड़क पर पीटा

जानकारी के अनुसार, मामला अवैध शराब बिक्री से जुड़ा बताया जा रहा है. मोतीनगर थाना पुलिस ने इतवारी टोरी इलाके में कार्रवाई की. इस दौरान दो युवकों को पकड़कर बीच सड़क पर ही पीट दिया गया. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कई पुलिसकर्मी मिलकर युवकों पर लगातार डंडे बरसा रहे हैं. इस दौरान आसपास खड़े लोग दहशत में तमाशबीन बने रहे.

पीड़ित युवक ने हेल्पलाइन नंबर 181 पर दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित युवक ने इस घटना की शिकायत राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 181 पर दर्ज कराई है. उसका कहना है कि बिना किसी ठोस कारण पुलिस ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी कानून की सीमाएं लांघकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं.

उच्चस्तरीय जांच की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद मामला राजनीतिक रंग भी ले सकता है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर है, तो उन्हीं के द्वारा इस तरह की मारपीट और बर्बरता क्यों की जा रही है? कई लोगों ने इस घटना को ‘खाकी का खौफ’ बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि मामले की प्राथमिक जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गई है और जल्द ही इसकी जांच कराई जाएगी.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल

यह पहली बार नहीं है जब सागर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हों. इससे पहले भी शहर में आरोप लगते रहे हैं कि कार्रवाई के नाम पर पुलिसकर्मी अक्सर हद से आगे बढ़ जाते हैं. ताजा मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या पुलिस वाकई कानून व्यवस्था कायम कर रही है या फिर कानून अपने हाथों में ले रही है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments