आमिर अहमद
अखिल भारतीय भार्गव सभा के निर्वाचित सदस्य पहुचे मुलताई, हुआ भव्य स्वागत
मुलताई। अखिल भारतीय भार्गव सभा का 133 वां वार्षिक तीन दिवसीय अधिवेशन 21, 22 एवं 23 दिसम्बर को लखनऊ में संपन्न हुआ। अधिवेशन में भार्गव समाज के राष्ट्रीय संगठन के विभिन्न पदो के लिए निर्वाचन कराया गया ।निर्वाचन में देश विदेश से आए लोगो ने मतदान किया। जिसमें मुलताई से अधिवक्ता प्रशांत भार्गव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए है। जिनके वापस लौटने मुलताई भार्गव सभा के सदस्यों द्वारा बैतूल रेल्वे स्टेशन पहुचकर जोरशोर से स्वागत किया गया। समाज के सदस्यों द्वारा रेल्वे स्टेशन पर गाजे बाजे के साथ पुष्पहार से स्वागत किया गया । गौरतलब है कि प्रशांत भार्गव अखिल भारतीय भार्गव सभा में द्वितीय बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य के लिए निर्वाचित हुए है। जिसके कारण मुलताई भार्गव सभा में उत्साह है। इस वर्ष बैतूल जिले से अखिल भारतीय भार्गव सभा में दो कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए है जिसमें दूसरे कार्यकारिणी सदस्य बैतूल से मयंक भार्गव है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष संदीप भार्गव,कृष्णकांत भार्गव ,पकंज भार्गव, समीर भार्गव अरूण भार्गव,श्याम भार्गव, अजेन्द्र भार्गव,अरूण भार्गव,मनीष भार्गव, अर्पित भार्गव, नीरजा भार्गव, पूनम भार्गव,अंजली भार्गव,नीता भार्गव, मीना भार्गव, रेणु भार्गव,सुनिता भार्गव, नीशु भार्गव,अंजुली भार्गव,अपूर्वा भार्गव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। निर्वाचित होने के बाद प्रशांत भार्गव ने सामाजिक बंधुओं के साथ मॉं ताप्ती मंदिर पहुचकर पुजा अर्चना की। वही उन्होने कहा कि सामाजिक बंधुओं की समस्या एवं लोक कल्याण के विषयों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना मेरी प्राथमिकता होगी।