अजब MP के गजब अफसर… सत्यनारायण कथा के लिए सरकारी आदेश जारी कर अधिकारी-कर्मचारियों को बंगले पर बुलवाया
रिपोर्टर सतेंद्र जैन
आमतौर पर मेहमानों को किसी कार्यक्रम में बुलाने के लिए चिट्ठी-पत्री या सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजे जाते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में एक बड़े इंजीनियर साहब ने अपने घर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को बाकायदा नोटशीट जारी करके बुलायाभोपाल रीजन लोक निर्माण विभाग (PWD) के चीफ इंजीनियर ने भगवान सत्यनारायण की कथा और महाप्रसादी के आयोजन के लिए अनोखे तरीके से अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलावा भेजा. इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक नोटशीट जारी करवाई.
नोटशीट के अनुसार, 5 सितंबर को चीफ इंजीनियर संजय मास्के के सरकारी बंगले पर सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया, जिसके बाद दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी का वितरण हुआ.
