( संवाददाता जितेंद्र सिंह चौहान )
एनटीवी टाइम न्यूज/खरगोन जिले के कसरावद तहसील क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम मगरखेड़ी में एचपी पेट्रोल पंप के पास एक दूध पैकट से भरा कंटेनर पलट गया।जिससे चालक घायल हो गया।एक अन्य वाहन चालक विक्रम कुमार ने बताया की कंटेनर कोल्हापुर महाराष्ट्र से वारणा मिल्क कंपनी के दूध पैकेट भरकर जम्मू की और ले जा रहा था इसी दौरान रात करीब एक बजे ग्राम मगरखेड़ी में एचपी पेट्रोल पंप के पास अचानक सर्कल के सामने अचानक पशु आ जाने से कंटेनर अनियंत्रित होते हुए रोड़ के बीच में बने डिवाइडर की जालियां तोड़ते हुए पलटी खा गया।जिससे पूरे रोड़ पर दूध के पैकेट बिखर गए थे।

जिसमे वाहन चालक गुरमीत सिंह पदमपुर राजस्थान उम्र 35 वर्ष घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है।
