- राजीनामा के लिए आधार कार्ड मांगा तो भड़क उठी पत्नी, दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वकीलों ने किया बीच-बचाव
छतरपुर : जिला अदालत का परिसर उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया जब तलाक के मामले में दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चलने लगे. इस मामले में पति-पत्नी अपने तलाक के मामले में राजीनामा के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान जब राजीनामा के लिए पति ने पत्नी से आधार कार्ड मांगा तो वह आगबबूला हो गई. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो गई.
आधार कार्ड मांगने पर विवाद
दरअसल, मामला छतरपुर सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जिला अदालत परिसर का है. यहां रानी ताल निवासी एक महिला ढरारी निवासी पति से तलाक के मामले के लिए पहुंची थी. इसी दौरान दोनों पक्ष में दहेज का सामान और अन्य सामान की बात पर लड़के का पक्ष राजी हो गया. लेकिन जब महिला से राजीनामा के लिए उसका आधार कार्ड मांगा तो वह भड़क गई और इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद शुरू हो गया.
दोनों पक्षों को थाने ले गई पुलिस
छतरपुर जिला अदालत में एडवोकेट रवि करन ने बताया कि आधार कार्ड मांगने पर विवाद हुआ है. दोनों पक्ष राजीनामा के लिए तैयार थे लेकिन महिला आधार कार्ड मांगने पर भड़क गई थी. दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद वकीलों और पुलिस ने बीच बचाव किया. फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों परिवारों को थाने में बैठा दिया और जांच की जारही है.
इस मामले में छतरपुर कोतवाली टीआई अरविंद दांगी ने कहा, ” दोनों पक्षों को थाने लाया गया है, पूछताछ की जा रही है.”