Sunday, August 3, 2025

TOP NEWS

इंदौर बिना हेलमेट पेट्रोल...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड...

बुरहानपुर लव जिहाद: हिंदू...

बुरहानपुर जिले के ग्राम नावरा में एक दिल देने वाली घटना को अंजाम...

भोपाल : भारी बारिश...

भोपाल/मध्यप्रदेश शासन बहुत संवेदनशील और जनकल्याणकारी शासन है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

UP NEWS रेलवे स्टेशन...

मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : नाले में मिला सोनम का लैपटॉप और पिस्टल, शिलांग पुलिस...

इंदौर : नाले में मिला सोनम का लैपटॉप और पिस्टल, शिलांग पुलिस खोलेगी बड़ा राज

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

  • शिलांग पुलिस ने इंदौर में जिस नाले में सोनम का बैग ठिकाने लगाया था वहां सर्चिंग की, जहां से सोनम की पिस्टल और लैपटॉप बरामद.

इंदौर: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस इंदौर में लगातार जांच पड़ताल कर रही है. आज बुधवार को पुलिस सोनम रघुवंशी के जिस बैग को फ्लैट मालिक, प्रॉपर्टी कारोबारी और गार्ड ने ठिकाने लगाया गया था, उनको साथ लेकर इंदौर के पलासिया क्षेत्र स्थित एक नाले पर पहुंची और सर्चिंग की गई. इस दौरान शिलांग पुलिस ने नाले से सोनम की पिस्टल और लैपटॉप जब्त किया है.

फ्लैट में बैग छोड़कर भागी थी सोनम

राजा रघुवंशी की हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद सोनम रघुवंशी एक बैग लेकर इंदौर तक पहुंची थी. यहां से फरार होने के बाद उस बैग को जिस फ्लैट में वहां रुकी थी वहीं पर छोड़कर गाजीपुर के लिए रवाना हो गई थी. फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, प्रॉपर्टी कारोबारी सीलोंम जेम्स ने सोनम के साथी विशाल को फ्लैट किराए पर दिया गया था. जिसमें सोनम रुकी थी.

नाले में लगाया था बैग ठिकाने

सीलोंम जेम्स और मल्टी के गार्ड बलवीर उर्फ बल्लू ने उस बैग को ठिकाने लगा दिया गया था. फिलहाल इस पूरे मामले में शिलांग पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर को शिलांग पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया. आज तीनों को पुलिस इंदौर लेकर पहुंची. जिस नाले पर बैग को ठिकाने लगाया गया था, वहां सर्चिंग की गई.

नाले से बरामद हुई पिस्टल

पूछताछ के दौरान सीलोंम जेम्स ने शिलांग पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि उसने बैग में मौजूद पिस्टल को अपने पास रख लिया था. फिर उसे नाले में फेंक दिया था. शिलांग पुलिस ने उस पिस्टल को तलाशी के दौरान नाले से बरामद कर लिया है. लैपटॉप भी नाले से बरामद हुआ है. साथ ही बैग में मौजूद सोने चांदी के जेवरात तो पुलिस ने पहले ही जब्त कर लिए गए थे. लेकिन पिस्टल की तलाश पुलिस कर रही थी, जिसे भी बरामद कर लिया है.

बताया जा रहा है कि, इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करने वाले सीलोंम जेम्स, फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, गार्ड बलवीर उर्फ बल्लू को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी. जिसमें तीनों ने अलग-अलग तरह की जानकारी दी. जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने नाले में पिस्टल होने की बात बताई. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शिलांग पुलिस की जांच अब कंप्लीट हो गई है.

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, ”राजा रघुवंशी की हत्या मामले में शिलांग पुलिस इंदौर में जांच पड़ताल कर रही है. शिलांग पुलिस की मदद के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच की एक टीम को लगाया है. अभी इंवेस्टिगेशन चल रही है, जो भी मदद होगी हम शिलांग पुलिस की करेंगे.”

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments