कलेक्टर ने कटंगी में मुख्यमंत्री डॉ यादव के कार्यक्रम के लिए की रही तैयारियों का जायजा लिया
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 24 सितंबर को कटंगी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में धान उत्पादन करने वाले किसानों को 377 करोड़ 12 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जबलपुर संभाग के बालाघाट जिला कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 21 सितंबर को कटंगी पहुंचकर कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के लिए बनाए जा रहे मंच, सभा स्थल, प्रदर्शनी के स्टाल की व्यवस्था, किसानों की बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, मंडी प्रांगण में पहुंचने के लिए निर्धारित रूट, हैलीपेड और वहां से कार्यक्रम स्थल तक के पहुंच मार्ग, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां 22 सितंबर की शाम तक पूर्ण हो जाना चाहिए । इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जी एस धुर्वे, एसडीएम श्री के सी ठाकुर, श्री गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीश प्यासी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
