सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित्दुःखभाग् भवेत्*
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
आज दतिया में महामहिम राज्यपाल महोदय श्री मंगू भाई पटेल जी ने माँ पीतांबरा शक्तिपीठ में माई के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना कर माई का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उनके साथ रहकर माई के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआशुभकामना संदेश:
समस्त देशवासियों को माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के पावन पर्व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता लाए.
नवरात्रि के शुभ अवसर पर, माँ भगवती हम सभी को शक्ति, सुख, और समृद्धि प्रदान करें. बुराई पर अच्छाई की विजय हो.
जय माता दी! माँ दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी के साथ सदा बना रहे और हर कदम पर सफलता मिले.
“सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।” यह नवरात्रि आप सभी के लिए मंगलकारी हो. सभी देशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर माता रानी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो, बुराई पर अच्छाई की जीत हो और देश में एकता व सद्भावना बनी रहे, ऐसी कामना है
