Explore the website

Looking for something?

Tuesday, December 23, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा...

अगले सप्ताह से सभी विभाग प्रमुख रहेगें मौजूदडिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025शहपुरा एसडीएम...

यूनियन कार्बाइड मामले में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यूनियन कार्बाइड की राख पर हाईकोर्ट ने जताई थी...

धार : सीएम मोहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

नगर गौरव दिवस की...

नगर गौरव दिवस की चकाचौंध में लुटा नगर पालिका का खजाना, आज दंश...
Homeमध्य प्रदेशकलेक्टर श्रीमती चौहान ने की सीवर संधारण कार्य की समीक्षा, अधिकारियों को...

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने की सीवर संधारण कार्य की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने की सीवर संधारण कार्य की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज रविवार को बाल भवन में सीवर संधारण कार्य एवं अमृत 2.0 के तहत होने वाले सीवर के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत 2.0 के तहत होने वाले सीवर कार्य की डीपीआर तत्काल तैयार कराएं। जिससे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर डीपीआर फाइनल की जा सके।
बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, अपर आयुक्त श्री मुनीष सिंह सिकरवार, श्री प्रदीप तोमर, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव गुप्ता, श्री आर के शुक्ला, उपायुक्त एवं सहायक यंत्री श्री ए पी एस भदोरिया, श्री रजनीश गुप्ता, श्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, श्री प्रवीण दीक्षित, श्री के सी अग्रवाल, श्री रामसेवक शाक्य, नोडल अधिकारी श्री लल्लन सेंगर सहित सभी उपयंत्री एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।
बैठक में शहर की सीवर समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बिंदुवार सीवर संधारण एवं नगर निगम के पास उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि जिन नालों में सीवर मिल रही है अथवा सीवर में नाले मिल रहे हैं उनकी सूची तैयार करें,जिससे उनका निराकरण किया जा सके।

इसके साथ ही सीवर के सभी मैंन ट्रंक लाइन की नियमित सफाई करें और सीवर लाइन की नियमित सफाई करें। इसके साथ ही सीवर संधारण की बेहतर व्यवस्था के लिए जो भी संसाधन एवं मशीनरी की आवश्यकता है, शहर के क्षेत्रफल एवं आबादी के अनुसार उनका सही आकलन कर डिमांड तैयार करें, जिससे शासन से पैसे की मांग की जा सके।

नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 15 दिवस में शहर की सभी चौक लाइन को खोले तथा मैंनट्रंक लाइन की सफाई करें। गंभीरता से कार्य करें कार्य शहर में दिखना चाहिए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

वही गंदे पानी की समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि जहां भी लीकेज है एवं अवैध कनेक्शन के कारण पाइप लाइन टूटने से गंदे पानी की शिकायत आ रही है तत्काल संबंधित पर जुर्माना की कार्रवाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version