फाइलो मे खुल रही बड़गांव कीउप तहसील महीनों से लगा ताला
गरीब किसान मजदूरो की बढ़ी मुश्किल
NTV ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कटनी जिला की रीठी तहसील अंतर्गत बड़गांव उप तहसील मे महीनों से लगा ताला गरीब मजदूर किसान की मुश्किल और भी बढ़ रही है पहले कम थी सूत्रों की माने तो महीनों से लोग उप तहसील बड़गांव के चक्कर लगा रहे है अब तो चप्पल भी घिस गई लेकिन नायब तहसील दार साब नजर नहीं आ रहे नहीं कोई स्टाप
बड़गांव मे शिवराज मामा की सरकार मे बड़गांव को यह सौगात मिली थी पहले से ही उप तहसील की बिल्डिंग की समस्या है जैसे तैसे पंचायत भवन मे चालू हुई उप तहसील अब तो उसमे भी ताला नजर आ रहा है यहां पर लोग आस लगा कर अपना काम छोड़ कर आते है इस उनम्बिद से साहब आज मिलेंगे नायब तहसीलदार साब तो नहीं मिलते हा लेकिन ताला और निराशा प्रति दिन मिल जाती है ऐसे मे कहा गुहार लगाय मजदूर गरीब जिसका चूल्हा दिन दिहाड़ी की मजदूरी से जलता है
सरकार के मंच से बड़े बड़े बादे बस है यहां मामा की सरकार की योजना की भी धज्जिया उड़ रही है बड़गांव मे ज़ब शिवराज मामा आए तो phe विभाग और ठेकेदार ने मिलकर बड़गांव जल जीवन मिशन योजना मे बनी पानी टंकी के कनेक्शन मामा के पंडाल और जहा से रोड शो था वही पर 50कनेक्शन कर के ऐसा पानी बहा दिया मानो गंगा मैया
भगवान शिव की जटाओ मे नहीं बड़गांव जल जीवन मिशन योजना की टंकी मे उतर गई और बड़गांव की पानी की समस्या खत्म हो गई बल्कि इसकी शिकायत बड़गांव सरपंच गौरव शाह जू देव ने phe कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद जी से की लेकिन बड़गांव के हिस्से मे निराशा ही हाथ लगी लोगो का कहना है योजना अब तो टीवी और नेताओं के मुँह से सुनने मे अच्छी लगती है बीजेपी शासन मे
स्कूलों मे मास्टर नहीं अस्पताल मे गोलिया है देने को डॉक्टर नहीं आखिर कब तक बोटो के लिए सरकार दिलासा दीलाते रहेगी कुछ रहम करो छोटे मोहन मामा इस गरीब मजदूर मजबूर जनता पर
