Explore the website

Looking for something?

Thursday, December 4, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

सीधी : चार युवकों...

एनटीवी टाइम न्यूज सीधी/ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र...

इंदौर : IIM की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर आईआईएम में छात्राओं का आरोप, प्लेसमेंट के नाम...

इंदौर : अवैध निर्माण...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/ इंदौर नगर निगम की कार्रवाई...

डिण्डौरी में शिलालेख विवाद...

जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, शहपुरा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और सभी सदस्य पहुंचे...
Homeमध्य प्रदेशग्राम पंचायत बागोद ने अतिक्रमण पर जमाया सख़्त एक्शन, "जीरो टॉलरेंस" की...

ग्राम पंचायत बागोद ने अतिक्रमण पर जमाया सख़्त एक्शन, “जीरो टॉलरेंस” की चेतावनी जारी की

सरपंच श्रीमती संजू सेवक राम गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व टीम की संयुक्त कार्रवाई में ध्वस्त हुए अवैध निर्माण

एनटीवी टाइम न्यूज/ग्राम पंचायत बागोद में बढ़ रहे अतिक्रमण पर आज एक निर्णायक कार्रवाई हुई। सरपंच श्रीमती संजू सेवक राम गुर्जर के नेतृत्व में, चौकी प्रभारी श्री हरिशंकर पान्टेल के नेतृत्व वाले पुलिस बल तथा राजस्व निरीक्षक श्री अनिल भाटोरे, पटवारी श्री नीलेश प्रजापत एवं श्री महेन्द्र पाटीदार की संयुक्त टीम की उपस्थिति में कस्बे के विभिन्न हिस्सों से अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए गए। इस कार्रवाई के जरिए प्रशासन ने साफ कर दिया कि अब बागोद में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जाएगी।

इस अभियान की कमान संभालते हुए सरपंच श्रीमती संजू सेवक राम गुर्जर ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “पुलिस और राजस्व विभाग के सहयोग से की गई यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है। सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा करके कस्बे का सौंदर्य और व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। आगे से कोई भी नया अतिक्रमण मिलने पर उसे तुरंत गिराया जाएगा और कानूनन सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

चौकी प्रभारी श्री हरिशंकर पान्टेल ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा में पुलिस पूर्णतः ग्राम पंचायत के साथ है। राजस्व टीम ने भी इस कार्रवाई में पूर्ण सहयोग दिया और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने का आश्वासन दिया।

इस सख्त कार्रवाई ने अतिक्रमण करने वालों को यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब ग्राम पंचायत, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त ताकत सड़कों, गलियों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं करेगी।

कस्बे के नागरिकों ने सरपंच श्रीमती संजू सेवक राम गुर्जर और प्रशासन के इस सशक्त फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस संयुक्त अभियान से न सिर्फ कस्बे की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि समग्र सुंदरता भी बढ़ेगी और आम लोगों को सार्वजनिक स्थानों का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी।

https://ntvtime.com/wp-content/uploads/2025/11/VID-20251118-WA0022.mp4

ग्राम पंचायत ने एक बार फिर अपना रुख स्पष्ट करते हुए आगाह किया है, “यह ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ लगातार जारी रहेगा। यदि कोई व्यक्ति हटाए गए अतिक्रमण को दोबारा बनाता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” सरपंच श्रीमती गुर्जर के मजबूत नेतृत्व में पंचायत, पुलिस और राजस्व टीम का यह समन्वित कदम नागरिकों के हित में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version