( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
एयर इंडिया की इस फ्लाइट में सवार यात्रियों का कहना है कि “विमान को जब लैंडिंग करने में दिक्कत आई, तो पायलट ने एक बार फिर से विमान को टेक ऑफ कराया और उसे सुरक्षित लैंडिंग करवाई.”
एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बड़ी विमान दुर्घटना टल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से आ रही एयर इंडिया (Air India) की बोइंग फ्लाइट 474 की लैंडिंग के दौरान तकनीकी समस्या आ गई थी. इस घटना के बाद यात्रियों में घबराहट और तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2:15 बजे की है, जब फ्लाइट ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट पर पहुंची. जैसे ही विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था, यात्रियों को एक जोरदार झटका महसूस हुआ, जिससे उनकी घबराहट बढ़ गई.
यात्रियों का क्या कहना है?
एयर इंडिया की इस फ्लाइट में सवार यात्रियों का कहना है कि “विमान को जब लैंडिंग करने में दिक्कत आई, तो पायलट ने एक बार फिर से विमान को टेक ऑफ कराया और उसे सुरक्षित लैंडिंग करवाई.”
लैंडिंग के बाद जब यात्री विमान से बाहर निकले तो उन्होंने एयर इंडिया पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया. यात्रियों का कहना था कि एयरलाइन ने उन्हें घटिया सेवाएं प्रदान की और उनकी जान को खतरे में डाला.
हंगामा काफी देर तक चला. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को शांत किया और उनकी शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया.
फ्लाइट में क्या दिक्कत थी?
यात्रियों के अनुसार, लैंडिंग के दौरान तकनीकी समस्या आने से फ्लाइट की स्थिति असुरक्षित हो गई थी. विमान के इंजन या लैंडिंग गियर में कुछ खराबी आ गई थी, जिसके कारण विमान सही तरीके से लैंड नहीं कर पाया. इस कारण पायलट को फ्लाइट को फिर से टेक ऑफ करने का निर्णय लेना पड़ा.