Explore the website

Looking for something?

Friday, August 1, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...

इंदौर : आज से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) MP News: नई ‘अगस्त क्रांति, सड़क पर खुद की...

मुजफ्फरनगर : पैरों में...

ड्रोन की अपवाहों के बीच दो युवकों ने ग्रामीणों को डराने के लिए...
Homeहरियाणाघोर आपत्तिजनक है अमेरिका का भारतीयों को कोस्टारिका को सौंपना - कांग्रेस...

घोर आपत्तिजनक है अमेरिका का भारतीयों को कोस्टारिका को सौंपना – कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा


दीपक तिवारी
चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अमेरिका का भारतीयों को कोस्टारिका को सौंपना घोर आपत्तिजनक है । सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अमेरिका ने पहले तो भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में बांधकर भारत भेजकर देश को अपमानित किया और अब भारतीयों को सीधे भारत भेजने के बजाए वह उन्हें कोस्टारिका को सौंपेगा, पता नहीं कोस्टारिका अब उनके साथ क्या सलूक करेगा। प्रधानमंत्री को अब तो इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए अपने खास मित्र अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात करनी चाहिए और ये भी पता करें कि आखिर ट्रंप के मन में भारत को लेकर क्या चल रहा है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि पनामा और ग्वाटेमाला के नक्शेकदम पर चलते हुए, कोस्टारिका ने भी घोषणा की कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका से निकाले जाने वाले अवैध प्रवासियों को अपने देश में लाने के लिए तैयार है, जो अन्य देशों के नागरिक हैं। अमेरिका राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया था कि भारतीय प्रवासियों को वह कोस्टोरिका को सौंपेगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भारतीय को अपने ही देश में रोजगार नहीं मिलता तभी उनके मन में विदेश में जाकर धन कमाने की बात आती है। वे अपने और अपने बच्चों के बेहतर जीवन यापन के लिए खतरनाक यात्राएं करके, दुर्गम इलाकों, जंगली जानवरों और आपराधिक गिरोहों का सामना करते हुए दूसरे देशों में पहुंचते है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि जो लोग अपना घर, दुकान, जेवर बेचकर या गिरवी रखकर धन कमाने के लिए विदेश गए है उनकी ससम्मान वापसी की दिशा में केंद्र सरकार को कदम उठाने चाहिए। पहले भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में बांधकर भारत भेजकर देश को अपमानित किया और अब भारतीयों को सीधे भारत भेजने के बजाए उन्हें कोस्टारिका को सौंपेगा, पता नहीं कोस्टारिका अब उनके साथ क्या सलूक करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तो चुप्पी तोड़ते हुए कुछ कदम उठाने चाहिए। मोदी जी बताए कि उनके खास मित्र ट्रंप के मन में आखिर भारत को लेकर क्या चल रहा है?
सांसद कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उनके सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सिरसा जिला के गांव सुचान, कोटली, कुसुंभी, कंवरपुरा, फूलकां, दडबी, रसूलपुर, संगरसरिस्ता, रामपुरा ढाणी, मोरीवाला, थेडी बाबा सावन सिंह, भावदीन आदि की पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर कहा है कि जयपुर-हिसार पैसेंजर गाड़ी ठहराव सुचान-कोटली में किया जाए। ठहराव न होने पर 10-12 गांव के लोगों को सिरसा और हिसार की ओर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हिसार से बठिंडा की ओर आने के लिए 12:45 से 4:45 बजे तक कोई पैसेंजर गाड़ी नहीं है। कुमारी सैलजा ने अनुरोध किया है कि उपरोक्त गांवों के ग्रामीणों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जयपुर-बठिंडा पैसेंजर गाड़ी का सुचान-कोटली स्टेशन पर ठहराव किया जाए।
सांसद कुमारी सैलजा द्वारा सिरसा में दक्षिण बाईपास निर्माण को लेकर लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को जवाब देते हुए पत्र में लिखा है कि दक्षिण बाईपास निर्माण को लेकर उनकी ओर से अधिकारियों को लिखा गया है, इसके लिए सर्वे करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version