Explore the website

Looking for something?

Thursday, July 31, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

जबलपुर से रायपुर तक...

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

राष्ट्रीय चेतना से युक्त शिक्षा प्रणाली की ओर एक सशक्त कदम *पंडित दीनदयाल उपाध्याय...

बड़गांव में संरक्षण को...

बड़गांव में संरक्षण को तरस रहीं ऐतिहासिक विरासतें रिपोर्टर सतेंद्र जैन कटनी जिले की रीठी...

MP में शिक्षक हैं...

मध्यप्रदेश में शिक्षा का हाल पूछिए तो जवाब मिलेगा सब मैनेज हो रहा...
Homeमध्य प्रदेशछतरपुर पुलिस ने 12 लाख रुपये के मोबाइल फोन किए रिकवर, कई...

छतरपुर पुलिस ने 12 लाख रुपये के मोबाइल फोन किए रिकवर, कई जिलों में चला अभियान

  • छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं था. वजह थी उनकी खोई हुई मोबाइल फोन उन्हें वापस मिल गई थी. जिला एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 88 गुम हुए मोबाइल फोन रिकवर किए और उनके मालिकों को सौंपे. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी अगम जैन (Agam Jain) ने पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन वापस लौटाएं. एसपी जैन ने बताया कि साइबर सेल और विभिन्न थानों की टीम ने मोबाइल गुम होने के संबंधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न कंपनियों के 88 मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया.

12 लाख रुपये की कुल कीमत

छतरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई के तहत कुल 88 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. उक्त बरामद किए गए मोबाइल फोन मजदूर रिक्शा चालक, एनजीओ कर्मचारी, किसान, गृहिणी, आदि के थे, जिन्हें वापस लौटाया गया है. उक्त सभी मोबाइल फोन को विभिन्न जिलों से ट्रेस कर बरामद किया गया है.

साइबर सेल की मदद से कार्रवाई

सभी मोबाइल फोन मालिकों ने मोबाइल फोन वापस मिलने पर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया. एसपी अगम जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उक्त कार्रवाई में एडिशनल एसपी विदिता डागर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक किशोर पटेल प्रभारी सायबर सेल और पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कई जिलों से इन मोबाइल को बरामद किया.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version