Explore the website

Looking for something?

Thursday, July 31, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

बड़गांव में संरक्षण को...

बड़गांव में संरक्षण को तरस रहीं ऐतिहासिक विरासतें रिपोर्टर सतेंद्र जैन कटनी जिले की रीठी...

MP में शिक्षक हैं...

मध्यप्रदेश में शिक्षा का हाल पूछिए तो जवाब मिलेगा सब मैनेज हो रहा...

UP NEWS मेरा कसूर...

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दो प्रेमियों की भयावह मर्डर की कहानी...

भोपाल गैस त्रासदी: जबलपुर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) Bhopal Gas Tragedy: जबलपुर हाई कोर्ट ने 3 सदस्यीय...
HomeUncategorizedजिला प्रशासन एवं वन विभाग ने वनग्रामों में लगाई चौपाल, पात्र किसानों...

जिला प्रशासन एवं वन विभाग ने वनग्रामों में लगाई चौपाल, पात्र किसानों को वनाधिकार पत्र दिलाने की कार्यवाही तेज

डिंडौरी : 30 जुलाई, 2025
जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वनग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने एवं संशोधन कार्य हेतु विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। बुधवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखंड बजाग के वनग्राम तरच, ग्राम पंचायत भुरसी रैयत एवं वनग्राम सिलपिडी के ग्राम पंचायत चाडा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और वनाधिकार पत्र दिलाने की कार्यवाही की समीक्षा की।
वनग्राम तरच ग्राम पंचायत भुरसी रैयत में आयोजित चौपाल के दौरान वनाधिकार पत्र से संबंधित कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 36 पात्र पाए गए। कलेक्टर ने पटवारी, बीट गार्ड एवं सचिव को तीन दिवस के भीतर सभी पात्र आवेदनों की पूर्ण कार्यवाही कर ऑनलाइन प्रविष्टि करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को समय पर वनाधिकार पत्र मिल सके। और जिन किसानों के वन अधिकार पत्र सशोधन योग्य हैं उन्हें संशोधन करने के निर्देश दिए।
इसी के साथ ग्राम पंचायत चाडा वनग्राम सिलपिडी में आयोजित चौपाल के दौरान पंचायत सरपंच ने पुराने पंचायत भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए नए भवन की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ बजाग को तत्काल आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चौपाल में काबिज किसानों के वनाधिकार पत्रों पर विस्तृत चर्चा की। आयोजित चौपाल में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर पटवारी, सचिव, बीटगार्ड को कलेक्टर ने दो दिवस के भीतर कार्यवाही कर वन मित्र पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेंद्र कुमार जाटव, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, तहसीलदार बजाग, जनपद सीईओ, एसडीओ वन विभाग श्री गिरीश पांडे, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई मो. अहमद इमाम उल्ला, एसडीओपी श्री अमित गौतम, आरईएस एसडीओ श्री वीरसिंह तिलगाम, उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, डीपीएम अर्पणा पांडे, आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी श्री राकेश बघेल, आबकारी अधिकारी श्री रामहंस पचौरी, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार, सीईओ जनपद पंचायत, बीईओ, बीआरसी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version