
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में बुधवार को गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती समारोह श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे अनूप मिश्रा, पुरोहित रामेश्वर नाथ शिव मंदिर। साथ ही पूर्व प्राचार्य डॉ. डी.एन. मालपानी, विद्यालय प्रबंधक रवि भूषण साहनी एवं प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रधानाचार्य श्री चौहान ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। तत्पश्चात प्रबंधक श्री साहनी ने मुख्य अतिथि एवं पूर्व प्राचार्य को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र शुभरंग पांडे एवं छात्रा सिमरन सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन एवं कृतित्व पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किए। वरिष्ठ आचार्य ओमप्रकाश ने तुलसीदास जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि अनूप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथ ‘रामचरितमानस’ की महत्ता पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके साहित्यिक योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने मंचासीन अतिथियों , छात्र-छात्राओं व आचार्य परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।