Explore the website

Looking for something?

Friday, March 14, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeमध्य प्रदेशडहरगांव हार्टिफुट कंपनी मजदूरों ने किया काम बंद धरना प्रदर्शन प्रारंभ

डहरगांव हार्टिफुट कंपनी मजदूरों ने किया काम बंद धरना प्रदर्शन प्रारंभ

जिला बैतूल

ब्रेकिंग न्यूज

डहरगांव हार्टिफुट कंपनी मजदूरों ने किया काम बंद धरना प्रदर्शन प्रारंभ

रिपोर्टर ✍️अविनाश तायवाड़े

मुलताई। डहरगांव स्थित हार्टिफुट आई.जी. बेरिज कंपनी के हजारों मजदूरों ने कंपनी पर शोषण का आरोप लगाते हुए काम बंद कर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जेडी पाटील द्वारा किया जा रहा है। कर्मचारियों द्वारा कंपनी को सौपे गए मांग पत्र के अनुसार मजदूरों ने बताया है कि ग्राम पंचायत हतनापुर में हार्टिफुट आई.जी. बेरिज, प्राईवेट लिमि० डहरगांव स्थित है जिसमें लगभग 300-400 मजदुर वर्षभर एवं 1500-2000 मजदुर फलों की तुडवाई हेतु कार्य पर लगते है। जिसके कार्य दौरान मजदुरों को कम्पनी में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक समय व्यतित करना पडता है। मजदुरों को धुप में कार्य करते समय चक्कर आ जाता है स्वास्थ्य खराब हो जाता है किंतु कम्पनी के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा देखने भी नहीं आते और पता चलने पर कहा जाता कि आपके अनुसार इन्हें ईलाज करवाकर घर छोड दिया जाये। जिसे देखते हुए हम मांग करते हैं कि कम्पनी में प्रथम उपचार एवं पीडितों का ईलाज कम्पनी खर्च पर किया जावे।

मजदुरों की मजदुरी श्रम आयोग के आदेशानुसार दिया जावे।
मजदुरों का बीमा कम्पनी द्वारा किया जावे।

प्रतिवर्ष समय-समय पर मजदुरी रेट में वृद्धि की जावे।

वर्ष में एक बार मजदुरों को बोनस दिया जावे।

अनुभव एवं कार्य की अवधि के अनुसार प्रमोशन दिया जावें।
प्रतिदिन ड्यूटी समय के उपरान्त कार्य करने पर व्होवर टाईम कार्य करने की मजदुरी दुगुनी दी जाये।

कम्पनी पी.एफ. एकाउन्ट धारियों एवं जिस भी मजदुरों ने कम्पनी में 6 माह या 180 दिन कार्य किया है उन्हें कम्पनी पे रोल में स्थाई रूप से रखा जावे।

माह में 26 डियूटी के साथ शासकीय अवकाश की मजदुरी देने सुनिश्चित करें।

शासकीय अवकाश के दिन कार्य करने पर दुगुनी मजदुरी दी जावे।

उपरोक्त मजदुरों द्वारा रखी गई मोंगों का कम्पनी अधिकारी से अनुरोध है कि आज दिनांक से तीन दिवस के भीतर निराकरण देना सुनिश्चित करे अन्यथा आगामी दिनों में मजदुरों द्वारा मोंगे पुरी नहीं होने की स्थिति में अनिश्चित कालीन हड़ताल की जा सकती है तथा हडताल के दौनान कम्पनी का जो भी नुकसान एवं फायदा होगा उसकी जिम्मेदारी स्वयं कम्पनी एवं कम्पनी स्टाफ की होगी। धरना प्रदर्शन भाग लेने वालों में माखन करतारे, मनोहर परिहार, जितेंद्र पवार, सोनू मालवीय, अंकित पवार, किशोर साहू, धनराज पवार ,नवनीत बुवाड़े, नर्सिंग पवार ,कमलेश साहू ,अनिल देशमुख आदि प्रमुख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version