( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
नेपाल में छात्रों का भारी बवाल लगातार मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से बैन हटा लिया है। यह फैसला सोमवार देर रात देश भर में युवाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए बाद लिया गया। इसके बाद भी युवा मान नहीं रहे थे। छात्रों के भारी दबाव के बाद नेपाल के पीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नेपाली युवाओं ने पीएम प्रचंड और पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के घर पर हमला करने की कोशिश की है। जेन-ज़ी प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं।
एनटीवी टाइम न्यूज/नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नेपाल में जेन-ज़ी प्रदर्शनकारी लगातार दूसरे दिन भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे नेपाल के पीएम केपी ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। नेपाली सेना प्रमुख की चेतावनी के बाद ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नेपाल के 10 से ज्यादा मंत्रियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। नेपाल के संचार, सूचना और प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने देर रात घोषणा की कि सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगान का फैसला वापस ले लिया गया है।
त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सेना का नियंत्रण
नेपाल सेना ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया है। मंगलवार शाम को प्रदर्शनकारियों के हवाई अड्डा परिसर में घुसने की कोशिश के बाद सेना ने यह कदम उठाया। विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं आंशिक रूप से निलंबित कर दी गईं। सेना ने सरकार के मुख्य सचिवालय भवन सिंह दरबार पर भी कब्जा कर लिया। सेना ने परिसर में प्रवेश किया और प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालने के बाद नियंत्रण अपने हाथ में लिया।
पीएम मोदी ने नेपालवासियों से की शांति की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में विरोध प्रदर्शन और 19 प्रदर्शनकारियों की मौत को दिल दहला देने वाला बताया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के अपने सभी भाई-बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखें।’
ओली के बाद कौन?
काठमांडू में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, आने वाले दिनों में स्थिति कैसी होगी, इस पर अनिश्चितता बनी हुई है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन उन्हें आगे की व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने को कहा गया है। इसके पहले सेना ने राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को सुरक्षित निकाला था। इस बीच सेना ने कहा है कि वह लोगों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
एयर इंडिया की ट्रैवल एडवाइजरी, काठमांडू हवाईअड्डा बंद होने से रीशेड्यूलिंग पर मिलेगी छूट
एयर इंडिया ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में मौजूदा हालात और हवाई अड्डे के अस्थायी बंद को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए कहा है कि 9 सितंबर तक जारी किए गए टिकटों पर, 11 सितंबर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ‘एक बार’ टिकट रीशेड्यूल करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। अगर आपने एयर इंडिया की फ्लाइट से काठमांडू के लिए या काठमांडू से यात्रा करने के लिए टिकट बुक किया है और आपकी यात्रा की तारीख अब से 11 सितंबर तक है, तो आप इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए है जिनके टिकट 9 सितंबर या उससे पहले बुक किए गए हैं।
नेपाल के घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा भारत: विदेश मंत्रालय
नेपाल में सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शनों के बाद देश में राजनीतिक संकट गहराने के बीच भारत ने मंगलवार को कहा कि वह नेपाल के घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है और उम्मीद जताई कि शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों का समाधान हो जाएगा। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश भर में बढ़ते सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया। प्रदर्शनकारियों ने कई शीर्ष नेताओं के घरों, राजनीतिक दलों के मुख्यालयों पर हमला किया और यहां तक कि संसद भवन में भी तोड़फोड़ की गई। छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन में, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के प्रति अकर्मण्यता सहित कई मुद्दों को लेकर ओली सरकार के खिलाफ आम लोगों का बढ़ता आक्रोश झलक रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती का उल्लंघन करते हुए आगजनी की तथा विभिन्न प्रमुख इमारतों और प्रतिष्ठानों पर धावा बोला। सोमवार के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हो गए।
प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया
नेपाल में दूसरे दिन मंगलवार को भी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों के सरकारी इमारतों पर धावा बोलने और संसद भवन सहित कई शीर्ष नेताओं के घरों को आग के हवाले किये जाने के बीच, प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है। छात्रों के नेतृत्व में ‘जेन जी’ विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुआ था। यह एक बड़े अभियान में बदल गया, जिसमें कथित भ्रष्टाचार और आम लोगों के प्रति उदासीनता को लेकर ओली सरकार और देश के राजनीतिक अभिजात वर्ग की बढ़ती सार्वजनिक आलोचना प्रदर्शित हुई। ओली के इस्तीफे के बाद भी, कर्फ्यू और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी और हिंसा जारी रखे जाने के बीच, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति और राष्ट्रीय एकता की अपील की।
एयरलाइंस ऑपरेटरों ने राजनेताओं के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाने से किया इनकार
नेपाल एयरलाइंस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि हालिया राजनीतिक अशांति के दौरान उनके हेलीकॉप्टरों ने किसी भी राजनेता या मंत्री को नहीं पहुंचाया है। मंगलवार शाम जारी एक बयान में, अध्यक्ष मनोज कार्की ने उन अफवाहों पर टिप्पणी की जिनमें कहा गया था कि राजनेताओं को निजी हेलीकॉप्टरों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने इन दावों को “निराधार और भ्रामक” बताया और जनता से इन पर विश्वास न करने का आग्रह किया।
नेपाली सेना व्यवस्था बहाल करने के लिए रात 10 बजे सैनिकों की तैनाती करेगी
नेपाली सेना ने मंगलवार शाम को चेतावनी दी कि अगर लूटपाट, आगजनी और तोड़फोड़ जारी रही, तो वह अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ रात 10 बजे से सैनिकों को तैनात कर देगी, क्योंकि जेन-जेड विरोध प्रदर्शनों को लेकर अशांति और भी बेकाबू हो गई है। अपने जनसंपर्क निदेशालय द्वारा जारी एक बयान में, सेना ने कहा कि कुछ समूह इस संकट का फायदा उठाकर नागरिकों और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
जेल से रिहा होने के बाद रबी लामिछाने ने संयम बरतने की अपील की
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की अध्यक्ष रबी लामिछाने ने प्रदर्शनकारियों से अनुशासित तरीके से आंदोलन चलाने का आह्वान किया है। जेल से रिहा होने के बाद एक सार्वजनिक अपील में, लामिछाने ने जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा करने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति पौडेल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत और सहयोग का आह्वान किया
नेपाली राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने मौजूदा राष्ट्रीय संकट के बीच सभी पक्षों से शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है। मंगलवार को जारी एक बयान में, राष्ट्रपति पौडेल ने कहा, “प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, मुझे विश्वास है कि सभी पक्ष देश, जनता और लोकतंत्र के हित में मुद्दों को सुलझाने में सहयोग करेंगे।”
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी की मौत
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार की उनके घर में आग लगने से मौत हो गई। यह घटना दल्लू स्थित उनके आवास पर हुई, जहां कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घर के अंदर बंद कर आग लगा दी थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उन्हें गंभीर हालत में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से हताहतों की बढ़ती संख्या में इजाफा हुआ है और देशव्यापी जेन-जी प्रदर्शनों के हिंसक रूप लेने की चिंताएं बढ़ गई हैं।
नेपाली राष्ट्रपति को सेना ने सुरक्षित निकाला
नेपाल में भारी हिंसा के बीच राष्ट्रपति राम चंद्र पौडयाल को नेपाली सेना ने सुरक्षित निकाल लिया है। नेपाल के राष्ट्रपति को शिवपुरी ले जाया गया है जहां सेना का ट्रेनिंग सेंटर है। इससे पहले नेपाली सेना ने केपी ओली को भी हेलिकॉप्टर से निकाला था। नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और पीएम ओली के घर को जला दिया था। अब तक इस प्रदर्शन में 22 लोग मारे गए हैं।
भारत सरकार ने नेपाल में भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
नेपाल में भारी हिंसा के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद भी नेपाल में हिंसा जारी है। इस बीच भारत सरकार ने नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत सरकार ने कहा कि भारतीय नागरिक हालात सुधरने तक नेपाल की यात्रा से बचें। नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे सुरक्षित स्थान पर रहें और सड़क पर जाने से बचें। हर तरह की सावधानी बरतें।
नेपाल में 2 और प्रदर्शनकारियों की मौत, बालेन शाह ने की अपील
नेपाल में जारी हिंसा में 2 और प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राजधानी काठमांडू के कालीमाटी इलाके में पुलिस के फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही नेपाल में प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है। इस बीच नेपाल के भावी पीएम बताए जा रहे बालेन शाह ने Gen-Z प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे संयम बरतें और शांति से काम लें।
नेपाल के पूर्व पीएम देउबा, विदेश मंत्री आरजू राणा को जमकर पीटा
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ओर उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा को प्रदर्शनकारियों ने जमकर पीट दिया है। बताया जा रहा है कि नाराज प्रदर्शनकारियों ने सिंह दरबार परिसर में इन नेताओं को पीट दिया। इससे पहले नेपाल के पूर्व पीएम ओली को सेना अपने साथ लेकर चली गई। माना जा रहा है कि वह देश छोड़कर भाग सकते हैं। प्रदर्शनकारियों ने ओली और राष्ट्रपति के घर को जला दिया है।
भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, उड़ानें लौटाई गईं
नेपाल में पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है। इस बीच भारत से नेपाल जाने वाली उड़ानों को अब लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया है। काठमांडू एयरपोर्ट पर हवाई सेवा को रोक दिया गया है। सेना ओली को हेलिकॉप्टर से किसी सुरक्षित स्थान पर ले गई है।
नेपाली सेना की सुरक्षा में ओली, चलेगा हत्या का मुकदमा?
नेपाल में पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा भले ही दे दिया है लेकिन उनकी मुश्किलें खत्म नहीं होने जा रही हैं। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि केपी ओली पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए। इस बीच नेपाली सेना ने केपी ओली को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है ताकि प्रदर्शनकारी उन पर हमला नहीं कर सकें। इस बीच प्रदर्शकारियों ने नेपाली संसद को फूंक दिया है।
नेपाल के पीएम का इस्तीफा पत्र
नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने भारी हिंसा के बाद इस्तीफा दिया।

नेपाल के कई नेता देश छोड़कर भागे
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच एक दर्जन से ज्यादा हेलिकॉप्टरों ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में ओली समर्थक नेता देश छोड़कर भाग गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के रास्ते में आग लगा दें ताकि ये नेता देश छोड़कर भाग न सकें। एयरपोर्ट पर कई विमान उतर नहीं पा रहे हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने इस्तीफा दिया
नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाली पीएम ने घुटने टेक दिए और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले पुलिस गोलीबारी में 19 प्रदर्शनकारी छात्र मारे गए थे। नेपाल के आर्मी चीफ की चेतावनी के बाद केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
नेपाल की संसद में आग लगाई गई
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद को आग के हवाले कर दिया है। सैकड़ों की संख्या में संसद में घुसे प्रदर्शनकारियों ने देश की संसद को फूंक दिया है। संसद भवन के अंदर कई प्रदर्शनकारियों के हाथ में हथियार देखे गये थे। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों से ये हथियार छीने गये थे।
नेपाल की संसद भवन को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने घेरा
नेपाल की संसद को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने घर लिया है। कई प्रदर्शनकारियों के हाथों में हथियार देखे गये हैं। वहीं देश के वित्त मंत्री की भीड़ ने बुरी तरह से पिटाई की है। नेपाल की कांग्रेस पार्टी के दफ्तर को जला दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ ने सेना के जवानों से हथियार छीन लिए हैं और संसद भवन के अंदर घुस आए हैं।
नेपाली राष्ट्रपति के घर के पास गोलीबारी
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडयाल के निजी घर के पास गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं। बताया जा रहा है कि जेन जेड प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के घर को आग लगा दिया था। यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस बीच प्रदर्शनकारी नेपाल सरकार के मुख्य प्रशासनिक भवन सिंह दरबार में घुस गए हैं। उन्होंने सिंह दरबार के मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया।
नेपाली पीएम ओली इस्तीफा दें: आर्मी चीफ
नेपाल के आर्मी चीफ ने पीएम केपी ओली से कहा है कि वे इस्तीफा दे दें। आर्मी चीफ ने कहा कि नेपाल में अब हालात को संभालना उनके लिए मुश्किल हो रहो है। सूत्रों ने इसका दावा किया है। इस बीच नेपाल में काठमांडू एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया है। नेपाली पीएम ने शाम को सभी दलों की बैठक बुलाई है।
नेपाल की संसद में घुसना चाहते हैं प्रदर्शनकारी
नेपाल में प्रदर्शनकारी अब संसद के अंदर घुसना चाहते हैं। उन्होंने संसद को घेर रखा है। नेपाली सेना उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है। इस बीच काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। काठमांडू के कई होटलों को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। इससे नेपाल में जारी संकट और ज्यादा गहराता जा रहा है।
नेपाली पीएम को झटका, जनमत पार्टी ने समर्थन वापस लिया
नेपाल के पीएम केपी ओली को बड़ा झटका लगा है। सरकार में शामिल जनमत पार्टी ने देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी के चेयरमैन सीके राउत ने इस फैसले का ऐलान किया। इस बीच अब ओली पर पीएम पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा है लेकिन उनके करीबी दावा कर रहे हैं कि नेपाली पीएम इस्तीफा नहीं देंगे।
नेपाल के पीएम केपी ओली इस्तीफा दें, बढ़ा दबाव
नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल नेपाली कांग्रेस ने मांग की है कि पीएम केपी ओली इस्तीफा दे दें। नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा और विश्व प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से ओली से यह मांग की है। उन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की कि सभी नेपाली कांग्रेस के मंत्रियों को वापस बुला लिया जाए। वहीं देशभर में हिंसा बढ़ती जा रही है। इससे ओली पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है।
नेपाल में पीएम केपी ओली के घर को आग लगाया
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पीएम केपी ओली के निजी घर को आग के हवाले कर दिया है। ओली का यह घर बालकोट में है। देशभर में ओली के इस्तीफे को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहुत बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी ओली के घर बाहर जमा हो गए थे। इसके बाद वे घर में घुस गए और उन्होंने ओली के घर में आग लगा दी। ओली के घर से धुंआ निकल रहा है।
नेपाली राष्ट्रपति के घर में घुसे प्रदर्शनकारी
नेपाल में प्रदर्शनकारी छात्र राष्ट्रपति के घर में घुस गए और वहां पर जमकर तोड़फोड़ की है। इस बीच 19 छात्रों की मौत के बाद राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी के 21 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने आंदोलन कर रहे छात्रों का समर्थन किया है। भीड़ बहुत गुस्से में है और संसद के बाहर भी प्रदर्शन कर रही है। वे पीएम ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
नेपाल के पीएम ओली भाग सकते हैं दुबई
नेपाली मीडिया का कहना है कि पीएम केपी ओली देश छोड़कर भाग सकते हैं। नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर VIP ट्रैफिक के लिए प्लेन तैयार खड़ा है। इस विमान को देश में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अलर्ट किया गया है। इन प्रदर्शनों में अब तक 19 लोग मारे गए हैं। केपी ओली के इस्तीफे की मांग तेजी होती जा रही है। छात्र पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड और शेर बहादुर देउबा के घर तक पहुंच गए हैं।
नेपाल के मंत्री सोशल मीडिया बैन पर क्या बोले
नेपाल में एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री ने कहा, सरकार ने जेन-ज़ी की मांग को रखते हुए सोशल मीडिया को खोलने का फैसला पहले ही कर लिया है। हालांकि, मंत्री ने कहा कि सरकार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बंद करने को लेकर पहले लिए गए फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। इस मुद्दे को बहाने के तौर पर इस्तेमाल करके विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे, इसलिए सोशल मीडिया साइटों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। गुरुंग ने जेन-जी प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन वापस लेने की अपील की।
हिंसा की जांच के लिए कमेटी
इसके साथ ही कैबिनेट ने हिंसा की जांच के लिए एक जांच समिति का भी गठन किया है। कमेटी को 15 दिनों में रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। पिछले हफ्ते ओली सरकार ने फेसबुक, वॉट्सएप और यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को सरकार के साथ सूचीबद्ध कराने में असफल रहने के बाद प्रतिबंधित कर दिया था, जिसके बाद नेपाल की राजधानी की सड़कों पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनों का नेतृत्व युवाओं ने किया, जिनकी उम्र 13 से 28 साल के बीच है।
सोशल मीडिया बैन का फैसला जरूरी
सरकार ने दावा किया था कि फर्जी खबरों और अभद्र भाषा पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबंध जरूरी था और कंपनियों पर पंजीकरण न कराने का आरोप लगाया था। मानवाधिकार समूहों ने इस कदम को सेंसरशिप का हथियार बताया था और इसकी आलोचना की थी। वहीं, आंदोलनकारियों का कहना है कि देश भर में फैले विरोध प्रदर्शन केवल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर प्रतिबंध के खिलाफ नहीं थे, बल्कि भ्रष्टाचार और खराब आर्थिक अवसरों को लेकर भी युवाओं का प्रतिरूप था।
नेपाल में 4 दिन पहले लगा था बैन
दरअसल, तीन दिन पहले नेपाल सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सऐप और ‘एक्स’ समेत 26 सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था, क्योंकि वे पंजीकरण नहीं करा पाई थीं। इसके बाद तो नेपाल में बवाल हो गया। सरकार और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हो गए। ऐसा लगा जैसे नेपाल में तख्तापलट हो जाएगा। मगर तभी सरकार ने बैन हटा दिया। मंत्री ने विरोध कर रहे ‘जेन जी’ समूह से विरोध प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध किया।
संसद में घुसे प्रदर्शनकारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए। इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें, आंसू गैस और गोलियों का इस्तेमाल करना पड़ा। इस बीच फेसबुक, ‘एक्स’ और वॉट्सऐप जैसी सोशल मीडिया साइट सोमवार रात से फिर से चालू हो गई हैं।
जेन-ज़ी क्रांति: युवाओं का फूटा गुस्सा
Gen-Z रिवोल्यूशन’: इस आंदोलन को ‘Gen-Z रिवोल्यूशन’ या ‘जेन-जी क्रांति’ कहा जा रहा है क्योंकि इसका नेतृत्व मुख्य रूप से युवा और छात्र कर रहे हैं। तत्काल कारण सोशल मीडिया पर बैन: प्रदर्शन का सबसे बड़ा और तात्कालिक कारण सरकार द्वारा फेसबुक, एक्स (ट्विटर), वॉट्सऐप, यूट्यूब और इंस्टाग्राम समेत 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाना है।
