दोस्ती का दबाव बनाने वाले पर केस दर्ज
इंदौर 24 दिसंबर विजयनगर क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय सिमरन बदला हुआ नाम की रिपोर्ट पर आरोपी अयान खान के खिलाफ के केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरन ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करती है। वर्ष 20 21 में एक कंपनी में काम करते हुए अयान खान ने उसका नंबर लिया और बात करने की कोशिश की। जब उसे लगा कि वह कुछ गलत चाहता है तो उसने बातचीत बंद कर दी इसके बाद वह उसे लगातार परेशान करता रहा जब उसने दूसरी नौकरी की तलाश की तब भी वह पीछा करता रहा।
21 दिसंबर को जब सिमरन ऑफिस से घर जा रही थी तब अयान खान ने रास्ते में उसे रोका और हाथ पकड़ कर बात करने की कोशिश की। इस पर सिमरन ने अपने परिवार को घटना बताई जिन्होंने हिंदू जागरण मंच के मानसिंह परमार से मदद ली इसके बाद आरोपी को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दोस्ती का दबाव बनाने वाले पर केस दर्ज
RELATED ARTICLES