ब्रेकिंग न्यूज बांदा
ऑपरेशन ईगल के तहत पुलिस की संयुक्त टीम में एक करोड रुपए का गांजा व एक लोडर भी किया बरामद
ऑपरेशन ईगल” के क्रम में एसटीएफ प्रयागराज व थाना कोतवाली नगर बांदा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से लगभग 01 करोड़ रुपये कीमत के अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त पिक-अप वाहन बरामद ।
अभियुक्त उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते प्रयागराज व बरेली ले जा रहे थे अवैध सूखे गांजे की खेप ।
*मान0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 शासन द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही हेतु जारी किये गये आदेशो एवं निर्देशो के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज श्री भानू भास्कर के मार्गदर्शन व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री अजय कुमार सिंह के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से *“ऑपरेशन ईगल”* चलाया जा रहा है जिसमें अब तक कई बड़ी कार्यवाही की गई है । इसी क्रम में दिनांक 22/23/12.2024 की रात्रि को क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह के निकट पर्येवक्षण में एसटीएफ प्रयागराज व थाना कोतवाली नगर की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 01 करोड़ रुपये कीमत के अवैध सूखा गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 01 महिन्द्रा पिक-अप बरामद की गई है
बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट