( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
बदरीनाथ हाईवे के पास एक यात्रियों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, धार निवासी एक व्यक्ति की मौत, मृतक का बेटा घायल, पत्नी की तलाश जारी.
धार: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरे ट्रेवल वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसके बाद यात्री वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में मध्य प्रदेश के धार जिला निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है.
धार निवासी विशाल की मौत
जानकारी के अनुसार, हादसे में धार निवासी विशाल सोनी (42) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उनकी पत्नी गौरी सोनी (41) अभी भी लापता हैं. विशाल सोनी का 10 वर्षीय बेटा पार्थ सोनी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मृतक की पत्नी की तलाश जारी
सरदारपुर के एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने हादसे की पुष्टि की है, उन्होंने इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “हमें घटना की जानकारी मिली है. घायलों के परिवार से संपर्क किया जा रहा है. वाहन में सवार विशाल सोनी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि मृतक का बेटा पार्थ सुरक्षित है. वहीं, उनकी पत्नी गौरी अभी लापता हैं, उनकी तलाश की जा रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “वाहन में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुल 20 यात्री सवार थे. सभी यात्री केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ धाम जा रहे थे. इस दौरान रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर क्षेत्र में बद्रीनाथ हाईवे पर यह हादसा हुआ. यात्रियों से भरे वाहन में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. नदी में पानी का तेज बहाव रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहा है. प्रशासन, पुलिस और राहत कर्मी लोगों की तलाश कर रहे हैं.”


