( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
पुलिसकर्मियों ने दिया सुरक्षा का भरोसा
धार/दिनांक 07.08.2025 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष पहल के तहत यातायात थाना जिला धार पहुँचकर समस्त पुलिस स्टाफ को राखी बाँधी । इस अवसर पर छात्राओं ने अपने हाथों से बनी सुंदर राखियाँ पुलिसकर्मियों को बाँधी और उन्हें मिठाई खिलाकर रक्षा का वचन लिया

इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, समाज सेवा और पुलिस बल के प्रति विस्वास की भावना को जागृत करना था। छात्राओं ने कहा कि पुलिस हमारे सुरक्षा प्रहरी हैं, जो दिन-रात समाज कि सेवा में तत्पर रहती हैं, और राखी बाँधकर उन्होंने उन्हें ‘रक्षक’ के रूप में सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुजावल जग्गा (आई.पी.एस.) धार, यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री प्रेमसिंह ठाकुर, सउनि श्री भगवानसिंह सिसोदिया ,प्रआर. जितेन्द्रसिंह एवं आर. अमितसिंह , यतेन्द्र , मुकेश , जितेन्द्र व अन्य अधिकारी के साथ स्कूल के शिक्षिक श्री अनिल उत्थानसिंह एवं छात्राएं उपस्थित रहीं ।