नाबालिग बालिका को डूण्डासिवनी पुलिस ने किया दस्तयाब
भगा ले जाने वाला आरोपी पहुंचा जेल
जबलपुर संभाग ब्यूरो चीफ विमल चौबे की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता नाबलिग बालक बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु हर संभव प्रयासरत रहते है जिनके कुशल मार्गदर्शन मे एवं ए.एस.पी. दीपक मिश्रा व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डेय के नेत्तृव व निर्देशन मे कार्य करते हुए थाना डुण्डासिवनी पुलिस द्वारा नाबलिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया था।
दिनांक 31/08/2025 को प्रार्थी अभिभावक ने थाना डुण्डासिवनी में उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी 17 वर्ष 11 माह कि नाबलिग बालिका मिल नहीं रही है जो
कही चली गयी है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 431/25 धारा 137 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी सतीश तिवारी व्दारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर अपहृता बलिका की तलाश पतासाजी हेतु टीम अलग अलग स्थानो पर रवाना कि गयी तकनीकी सहायता ली गयी जो पता चला कि थाना उगली के हिरींटोला निवासी अनिल ताराम ने अपने साथ अपहृता को ले गया है जो पुलिस टीम व्दारा ग्राम ढुटेरा थाना केवलारी से अपहृता को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया
विवेचना में पाया गया कि अनिल ताराम ने शादी के प्रलोभन देकर अपहृता को
अपने साथ भागा कर गलत कार्य किया। जिस पर उक्त आरोपी के विरुध्द पाक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओ इजाफा किया जाकर कल दिनांक 19.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। नाबलिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर ले जाने वालो के विरुध्द कार्यवाही इसी तरह लगातार जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में निरी. सतीश तिवारी, उनि. दामिनी हेडाऊ, सउनि निसार खान, प्रआर. उमेश्वरी, वरकडे, हिमेन्द्र सहारे, विक्रम देशमुख सराहनीय रहा।