पंकज अतुलकर से मारपीट का मामला गरमाया, एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग
फूले शाहू आंबेडकर विचारधारा मंच और भीमसेना ने सौंपा ज्ञापन हमले को बताया साजिश, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
बैतूल। फूले शाहू आंबेडकर विचारधारा मंच मुलताई और भीमसेना मुलताई के संयुक्त तत्वाधान में थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) मुलताई को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं गरीब पिछड़े वर्ग के लोगों पर हो रहे जातिगत भेदभाव और अन्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर के साथ हुई अभद्रता को लेकर संगठन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में बताया गया कि 15 फरवरी को बैतूल में पंकज अतुलकर को बीच सड़क पर रोककर अनावेदक श्रद्धा राठौर, अर्थ राठौर और भीकूलाल राठौर ने गाली-गलौज की और एक महिला ने चप्पल से मारते हुए सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। इसके अलावा, उनकी शर्ट की कॉलर पकड़कर घसीटने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अनुसूचित जाति समाज में आक्रोश है।ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पंकज अतुलकर एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो हमेशा समाज के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहते हैं। ऐसे में उन पर सुनियोजित हमला किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। संगठन ने मांग की कि श्रद्धा राठौर, अर्थ राठौर और भीकूलाल राठौर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।इसके साथ ही, ज्ञापन में मुलताई क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर भी चिंता जताई गई। किसानों के मोटर पाइप, केबल और घरों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर भीमसेना मुलताई ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौकीकर, रम्मू पाटिल, सिद्धार्थ लोखंडे, सुजल पंडोले, जेडी पाटिल, अक्षय पाटिल, अमन राउत, निखिल, दुर्गेश, दीपक अठनेरे, गौतम उबनारे, वाजिद खान, ग्यानेश्वर सूर्यवंशी, सोनू, राहुल बचले, राहुल बिसोने, अंकित हिंगवे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।