
लखीमपुर खीरी – पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (CBSE बोर्ड) में शुक्रवार को *कारगिल विजय दिवस* का आयोजन अत्यंत उत्साह, देशभक्ति और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ *मुख्य अतिथि रिटायर्ड विंग कमांडर व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री धनंजय प्रसाद सिंह*, विद्यालय के प्रबंधक श्री रवि भूषण साहनी तथा प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह चौहान ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया, जबकि प्रबंधक श्री रवि भूषण साहनी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत विविध *सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ* दीं, जिनमें *समूह गान, संस्कृत गीत, काव्य पाठ तथा नृत्य* ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर *विभिन्न प्रतियोगिताओं—कला, पर्यावरण संरक्षण, कारगिल विजय दिवस पोस्टर निर्माण, मेहंदी एवं खेल*—में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान *आचार्य के. के. पी. द्वारा कारगिल विजय दिवस पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई, वहीं आचार्य अभिषेक द्वारा प्रस्तुत हृदयस्पर्शी काव्य पाठ* ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री धनंजय प्रसाद सिंह ने अपने *प्रेरणादायी उद्बोधन में कारगिल युद्ध के इतिहास, वीर सैनिकों के अद्वितीय बलिदान और अपने व्यक्तिगत अनुभवों* को साझा कर विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया।
इस अवसर पर *मुख्य अतिथि महोदय, प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय प्रांगन में वृक्षारोपण भी किया गया।*
अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री रवि भूषण साहनी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल *संचालन छात्र अंशुमान मिश्रा एवं छात्रा वैष्णवी पाण्डेय* ने किया।
कार्यक्रम ने सभी उपस्थितजनों में देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ किया और कारगिल के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।