( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
- डीपीएल लीग के सीज़न 3 में से 2 पर एस पी सी 11 रहा कब्जा
- एसपीसी 11 ने फाइनल जीत कर 41 हज़ार का इनाम प्राप्त किया
पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम धन्नड़ में 1 हफ़्ते से चल रहे रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार रात को समापन हुआ। फाइनल मैच में एसपीसी 11 ने 66 रन बना कर जीत हासिल कर 41 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
गांव के निजी मैदान पर चल रहे टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया था। एक हफ्ते चले घमासान के पश्चात सोमवार को विजेता टीम का फैसला हुआ,जिसमें से सोमवार रात SPC 11 और DT 11 के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। टास जीत कर एसपीसी 11 ने पहले फ़ील्डिंग की और डीटी 11 ने 10 ओवर में 65 रन बनाए।वही बाद में बल्लेबाजी करते हुए SPC 11 ने 66 रन बना कर जीत हासिल कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया , एस पी सी 11 लगातार 2 वर्षों से खिताब पर कब्जा जमाते आ रही है।

पहला इनाम – न्यु पटेल पब्लिक स्कूल के संचालक जनाब फिरोज पटेल सर कि और से एसपीसी 11 को 41 हजार एवं ट्रॉफी सप्रेम भेंट दिया गया
वही दुसरा इनाम श्री साईं एकेडमी हाई स्कूल के संचालक जनाब आशिक पटेल मास्टर जी की तरह से धन्नड टाइगर्स टीम को 21 हजार एवं ट्रॉफी सप्रेम भेंट दिया गया खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि न्यू पटेल पब्लिक स्कूल के संचालक फिरोज पटेल
श्री साईं स्कूल के संचालक आशिक पटेल न्यू संस्कार स्कूल के संचालक अय्यूब पटेल पार्षद पप्पू पटेल पूर्व पार्षद मंसूर पटेल अनवर पटेल अली सेठ इस्लाम भाई हैदर पटेल एचपीडी भूरा पटेल फिरोज पटेल मंसूर टेलर कल्लू पटेल सोमवीर सिंग शेखावत आदि लोग उपस्थित थे