- सामान्य चर्चा के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस ने सवाल किया कि सरकार, प्रदेश की जनता को कर्ज में कितना डुबोएगी। इस पर सरकार ने जवाब दिया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का पांचवां दिन भी सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। सामान्य चर्चा के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस ने सवाल किया कि सरकार, प्रदेश की जनता को कर्ज में कितना डुबोएगी। इस पर सरकार ने जवाब दिया है।
तीन दिवसीय अवकाश के बाद शुरू हुए विधानसभा सत्र के पांचवें दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में मंडला नक्सली एनकाउंटर सौरभ शर्मा, भोपाल में संचालित लाल बसों के संचालन समेत कई मुद्दों पर गरमागर्मी देखने को मिली।
कांग्रेस का सवाल
इसके बाद बजट पर सामान्य चर्चा शुरू की गई। इस दौरान कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि, 2024-25 और 2025-26 के राजकोषीय घांटे में 25 फीसद का अंतर है। सरकार मध्य प्रदेश की जनता को कितना कर्ज में डुबोएगी? कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा था कि, विभागवार बजट में कुछ नहीं मिला है।
अब स्थिति में बदलाव आया
वहीं, बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जिस गांव में सड़कें नहीं होती थीं, वहां 15-15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था। 15 फीसदी तक लोग कुंवारे रह जाते थे, जिनके गांव में पानी और सड़क की व्यवस्था नहीं रहती थी, उस घर में बेटियां देने से लोग कतराते थे। लेकिन अब स्थिति में बदलाव आया है।
जल जीवन मिशन में करोड़ा का प्रावधान
गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 17,136 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अब घर-घर में नल से पानी मिलने लगा है। इन गांवों में भी सुविधाएं उपलब्ध होने लगी हैं।