Saturday, August 2, 2025

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, इन चार जिलों में बाढ़,...

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, इन चार जिलों में बाढ़, आज 35 जिलों में गिरेगा मूसलाधार पानी, IMD का अलर्ट

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हो गए हैं. यहां नदी-नाले और तालाब उफान पर है. पुल और सड़क तालाब जैसे दिखने लगे हैं. ऐसे में आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में भीषण बारिश हो रही है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. शिवपुरी में नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए. हालांकि पेड़ों की डालियों की जान से इनकी जान बच पाई. वहीं अशोकनगर में आरोन रोड पर सब्जी मंडी परिसर में 4 फीट तक पानी भर गया, जिसके चलते दुकानों में रखी सब्जियां बह गईं.

मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात

मध्य प्रदेश के चार जिलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं, जिसमें छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना शामिल हैं. 

MP के 35 जिलों में भारी बारिश

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज नीमच, मंदसौर, राजगढ़, आगर-मालवा, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में भारी बारिश की आंशका जताई गई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार सहित अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में बारिश बनी ‘आफत’

छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने गाड़ी का कांच तोड़कर अपनी जान बचाई. इधर, टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते जमदार नदी के पुल पर 3 फिट पानी भर गया, जिसके चलते सटीकमगढ़-ललितपुर हाइबे का सम्पर्क टूट गया है. आधी रात को एक बार फिर तिघरा बांध के पांच गेट खोलें गए. छतरपुर में बन्ने नदी के पानी के तेज बहाव में 26 वर्षीय युवक बह गया. रेहटी झोलियापुर में सोलवी नदी के तेज बहाव में पूरा परिवार बह गया, तो वहीं कोलार डेम में नहाने उतरे कॉलेज के दो छात्र डूब गए.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments