Explore the website

Looking for something?

Friday, May 9, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

गृह मंत्रालय का बड़ा...

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात के बीच भारत पूरी...

भारत की सैन्य कार्रवाई...

भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। ताज़ा...

जुमे की नमाज के...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूरे मुस्लिम समुदाय में काफी खुशी नज़र आ...

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच...

पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाकों में मिसाइलों और ड्रोन से हमला शुरू कर दिया....
Homeमध्य प्रदेशमहापौर को 6 महीने तो पार्षद को 5 महीने की सैलरी देना...

महापौर को 6 महीने तो पार्षद को 5 महीने की सैलरी देना होगी पार्टी फंड में

लोकेश शर्मा

इन्दौर। भाजपा के नगर संगठन ने तय किया है कि पार्टी को आजीवन सहयोग निधि देने के लिए भाजपा के पार्षद अपनी 5 महीने की सैलरी देंगे। वहीं महापौर को 6 महीने की सैलरी देना होगी। जो पार्षद एमआईसी मेम्बर बन गए हैं, उन्हें 10 महीने की सैलरी आजीवन सहयोग निधि में जमा कराना होगी। ये टारगेट जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी कहा गया है। कल भाजपा कार्यालय पर सभी पार्षदों, पूर्व पार्षदों और नगर पदाधिकारियों को बुलाया गया था। भाजपा आजीवन सहयोग निधि के माध्यम से ही पार्टी की वर्षभर की गतिविधि का संचालन करती है। 11 फरवरी से इसकी शुरूआत हो चुकी है और आखरी तारीख 25 फरवरी इंदौर के संगठन ने तय की है। कल हुई बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महामंत्री सविता अखंड मौजूद रहे। संगठन के लिए यह एक तरह से समर्पण निधि होती है और पूरे प्रदेश का बड़े से लेकर छोटा नेता इसमें अपना योगदान देता है।

यहां तक कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ता, नेता और जनप्रतिनिधि भी आगे बढक़र इस आजीवन सहयोग निधि में अपनी ओर से राशि देते हैं। इस बार किसी को ज्यादा टारगेट नहीं दिया गया है, क्योंकि नगर को 3 करोड़ रुपए की राशि इकट्ठा करके देना है। हालांकि नगर का लक्ष्य है कि यह राशि बढ़ाकर दी जाए। कल हुई बैठक ेंनगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि भाजपा के सभी पार्षदों को 5 महीने की सैलरी समर्पण राशि के रूप में देना है और अगर वे एमआईसी मेम्बर हैं तो उन्हें 10 महीने की सैलरी देना होगी। अभी पार्षदों को 11 हजार रुपए सैलरी और अलग से मानदेय तथा भत्ता मिलता है, यानी पार्षद 51 हजार रुपए देंगे और एमआईसी सदस्य 1 लाख 11 हजार रूपए जमा कराएंगे। महापौर को 21 हजार रुपए सेलरी मिलती है, उन्हें 6 महीने की सेलरी सहित 1 लाख 51 हजार रुपए का टारगेट दिया गया है। हालांकि महापौर खुद आजीवन सहयोग निधि प्रभारी भी हैं। बैठक में एमआईसी मेम्बर राजेन्द्र राठौर, नंदकिशोर पहाडिय़ा, निगम सचेतक दल के कमल वाघेला विशेष रूप से मौजूद रहे।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version