Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 3, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

इंदौर बिना हेलमेट पेट्रोल...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड...

बुरहानपुर लव जिहाद: हिंदू...

बुरहानपुर जिले के ग्राम नावरा में एक दिल देने वाली घटना को अंजाम...

भोपाल : भारी बारिश...

भोपाल/मध्यप्रदेश शासन बहुत संवेदनशील और जनकल्याणकारी शासन है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

UP NEWS रेलवे स्टेशन...

मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप...
Homeधर्ममां सिद्धिदात्री से प्राप्त करे आज सिद्धियां

मां सिद्धिदात्री से प्राप्त करे आज सिद्धियां

नवमी के दिन मां दुर्गा के नवे स्वरूप मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है नाम से ही प्रतीत होता है सिद्ध मां सिद्धिदात्री जो सब सिद्धियां देती है इस दिन साधक की आस्था पूजन में रहती हैं आज साधकों के लिए दिन बड़ा महत्वपूर्ण होता है नवमी के दिन व्रत का समापन होता है कन्याओं को भोज कराया जाता है और उन्हें भेट दी जाती है मां सिद्धिदात्री भक्तों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाती है धार्मिक ग्रंथो के अनुसार जब ब्रह्मांड में कुछ भी मौजूद नहीं था चारों तरफ सिर्फ अंधेरा था उसी क्षण ब्रह्मांड में प्रकाश की एक किरण प्रकट हुई यह किरण तेजी से फैलने लगी धीरे-धीरे यह किरण बड़ी होती गई और उसने एक नारी का रूप धारण कर लिया कहा जाता है की देवी भगवती का नया स्वरूप मां सिद्धिदात्री के रूप में प्रकट हुआ मां सिद्धिदात्री ने अपने तेज से त्रिमूर्ति यानी ब्रह्मा विष्णु और महेश को प्रकट किया ऐसा भी पुराणों में वर्णन मिलता है भगवान शिव शंकर को जो आठ सिद्धियां प्राप्त थी वह भी मां सिद्धिदात्री की ही कृपा से प्राप्त हुई थी शिवजी का आधा शरीर देवी का हुआ जिससे उनका नाम अर्धनारीश्वर पड़ा पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार धरती पर महिषासुर के अत्याचार से ऋषि मुनि और देवगन त्रस्त थे तब सभी देवताओं ने तेज उत्पन्न किया जिससे मां सिद्धिदात्री प्रकट हुई और महिषासुर का अंत किया
नवमी के पूजन के लिए लाल एवं पीले वस्त्र पहन के पूजन करें साथ ही साथ भोजन में हलवा चना पूरी सब्जी केला आदि का भोग तैयार करें आपको करना क्या है पहले तो माता रानी का पूजन करें इसके बाद कन्याओं के पैरों को जल या दूध से धोकर उन्हें कुमकुम वह सिंदूर का टीका लगाए और आशीर्वाद ले इसके बाद कन्याओं को भोजन कर के उन्हें भेंट दें ऐसा करने से माता रानी अत्यधिक प्रसन्न होती है पूजन के बाद हवन भी नवमी के दिन किया जाता है हवन करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं रोगी मनुष्य का रोग दूर होता है हर विपत्तियों का नाश होता है घर में सुख शांति आती है साथ ही साथ संतान प्राप्ति के योग खुलते हैं मां भगवती का इस तरीके से पूजन यथाशक्ति के अनुसार करने से मां प्रसन्न होती है माता रानी का मंत्र है
या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रुपिन संस्था नमस्ते नमस्ते नमो नमः ll
कुछ सरल उपाय से आप अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं जो विद्यार्थी का अध्ययन में मन नहीं लगता वह माता रानी को हरि मिठाई का पिस्ता इलायची का भोग लगे उसके बाद उसे आप स्वयं खाएं

अगर विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो माता रानी को सात हल्दी की गांठ अर्पण करें पूजन के बाद वह हल्दी की गांठ पीले कपड़े में बांध के अपने सिरहाने के नीचे रख लीजिए लाभ होगा

सरकारी कार्य में बाधा आ रही है कोई के उलझा हुआ है ऐसे में आपको क्या करना है 7 किलो गेहूं मंदिर में भोजन के लिए आपको प्रदान करने हैं ऐसे करने से आपके कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होंगे

अगर ग्रह कलेश से परेशान है तो आपको करना यह है कि गुलाब की इत्र की बोतल आज आप माता रानी को अर्पण करें रात भर उनके समक्ष रहने दे अगले दिन उसे आप दक्षिण पश्चिम कोने में अपने घर के इस रखें निश्चित ही लाभ होगा
छोटे-छोटे उपाय करके अपना जीवन सुख में बनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version