मुल्ताई अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर मुलताई न्यायालय परिसर में मतदान है जारी आज शाम तक जीत हार की हो जाएगी घोषणा
मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई नगर के न्यायालय में आज मुलताई अधिवक्ता संघ चुनाव की मतगणना प्रारंभ है अधिवक्ता संघ चुनाव में एक और से अध्यक्ष पद के दावेदार सीएस चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवीण माने, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए धनराज धोटे, सचिव पद के लिए भोजराज सिंह रघुवंशी, सहसचिव पद के लिए रूपलाल पाटेकर, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कोसे, उपकोषाध्यक्ष पद के लिए शंकर राव, पुस्तकालय सचिव पद के लिए भीमराव उपराले, कार्यक्रम प्रभारी भारत भूषण चौधरी, वहीं दूसरी ओर से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार गुलाब शंकर घोड़े, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नंदकिशोर चौकीकर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए पंकज खंडेलवाल ,सचिव पद के लिए राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए शिव प्रसाद साहू ,पुस्तकालय सचिव के लिए नितेश भंडारी ,अपनी किस्मत आजमा रहे हैं आज शाम तक फैसला हो जाएगा की अधिवक्ता संघ अध्यक्ष का ताज किसके सर सजता है
मुल्ताई अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर मुलताई न्यायालय परिसर में मतदान है जारी आज शाम तक जीत हार की हो जाएगी घोषणा
RELATED ARTICLES