जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के बैनर या पोस्टर नहीं लगाएँ- महापौर
मेरे पोस्टर हटाने के लिए निगम रिमूवल की टिम स्वतंत्र है-महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की स्वच्छ पहल
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साबित कर दिया है कि वो देश के सबसे स्वच्छ शहर के महापौर सिर्फ़ पद से नहीं मन से और कर्म से भी है उन्होंने जिस अंदाज़ में मंगलवार को निगम की कार्यपरिषद में खुले दिल से समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वो उनके जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के बैनर या पोस्टर नहीं लगाएँ ,इन सभी से शहर की सुंदरता ख़राब होती है और यदि कोई पोस्टर लगाता है तो उसे हटाया जाए निगम रिमूवल की टिम इसके लिए स्वतंत्र है।