भरतपुर। जिले के नदबई क्षेत्र में डहरा सड़क मार्ग पर मंगलवार रात एक निजी ऑयल मील के पास दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर होने के कारण एक बाइक सवार एक युवक की डेहरा की तरफ जाते वक्त दर्दनाक मोत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार नदबई के गांव खांगरी निवासी दीपक कुमार (24) पुत्र जगदीश डहरा की तरफ जा रहा था कि तभी ऑयल मील के पास दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दीपक बुरी तरह से घायल हो गया जिसे घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। बुधवार सुबह पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कर शव को सुपुर्द कर दिया।