यहां खुलेआम होता है जुआ-सट्टा, छलकते हैं जाम, कार्रवाई कीजिए कप्तान साहब, परेशान है अवाम
बैतूल सारणी के थाना प्रभारी दिखावे की कार्रवाई के लिए छोटे-छोटे प्यादो पर कार्यवाही का दिखावा करते कि हम तो कार्रवाई कर रहे हैं वहीं सवाल यह उठता है कि इतने बड़े सट्टे खाबाड़ राजेश चौरे और गुल्लु की जानकारी थाना प्रभारी को क्यों नहीं लगी या फिर जानकारी होने के बाद भी अनजान बने हुए हैं यह सभी सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि सारणी, सोभापुर, बगडोना क्षेत्र में इनकी सट्टा पर्ची का काम पूरे सारणी छेत्र मे ख़ूब चर्चा हो रही है। देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद भी थाना प्रभारी इनका काम बंद करवाती है या फिर दिखावे के लिए किसी छोटे प्यादे को फिर मोहरा बनाया जाएगा!इसके पहले भी विडिओ वायरल होने पर कार्य वही की गई थी फिर दोबारा सारणी थाना पाताखेड़ा चौकी के सामने 200 मीटर की दुरी पर जोरो से सट्टा पर्ची लिखने का काम किया जा रहा है