Friday, April 18, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeदेशराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एम्स में भर्ती, फिलहाल हालत स्थिर, तेजस्वी...

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एम्स में भर्ती, फिलहाल हालत स्थिर, तेजस्वी यादव ने बताई ये बात

  • लालू प्रसाद यादव को फिलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव भी हैं.

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एम्स में भर्ती कराया गया है. पटना में इलाज के दौरान आराम न मिलने पर उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया. देर शाम को उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उनको डायबीटीज की समस्या है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिक डायबीटीज बढ़ने पर उनके पांव में पस आ गया है. उनके बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ में भी घाव हो गए हैं, जिनका ऑपरेशन कराने के लिए वे दिल्ली आए हैं.

पहले उनका इलाज पटना में शुरू किया गया था.,लेकिन आराम न मिलने के चलते डॉक्टर ने उन्हें एम्स जाने की सलाह दी. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. पटना में सोमवार से ही वह कुछ असहज महसूस कर रहे थे. बुधवार सुबह जांच के लिए वह दिल्ली रवाना होने वाले थे, उस दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई थी. उन्हें तुरंत पटना में ही पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे दिन डॉक्टरों की सघन निगरानी में रहने के बाद देर शाम वह दिल्ली एम्स के लिए रवाना हुए थे. दिल्ली एम्स में इलाज के बाद वह कुछ समय अपनी सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर ठहरेंगे और स्वास्थ्य लाभ करेंगे. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी हैं.

तेजस्वी यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने दिल्ली आवास पर भी लालू की जांच की थी. परेशानी हो रही थी, इसलिए उन्हें अस्पताल लाया गया. उल्लेखनीय है कि उनका किडनी प्रत्यारोपण हुआ है और हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है. कलाई में घाव भी है. दिल्ली एम्स के डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. दिल्ली एम्स की लाल बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर उन्हें भर्ती कराया गया है.

डॉक्टर राकेश यादव के नेतृत्व में उनका इलाज शुरू हो गया है. 76 वर्षीय लालू लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. 2024 में मुंबई में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. 2022 में सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था. इसके बाद लालू की सक्रियता कुछ बढ़ी भी थी, लेकिन बढ़ती उम्र उन्हें बीमारियों से उबरने नहीं दे रही. 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई थी.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments