श्रमजीवी पत्रकार परिषद कुरई की कार्यकारिणी का गठन श्रमजीवी जिला अध्यक्ष श्री शरद दुबे के अनुशंसा में संपन्न हुआ
NTV TIME NEWS जबलपुर संभाग ब्यूरो चीफ विमल चौबे की रिपोर्ट
20 सितम्बर को श्रमजीवी पत्रकार परिषद ब्लॉक कुरई की बैठक स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष शरद दुबे एवं ब्लॉक अध्यक्ष बिहारीलाल सोनी की अनुशंसा पर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों की सहमति से कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, देवा जी झरिया को बनाया है। मीडिया प्रभारी योगेश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष सुधीर बामने, सचिव रविंद्र
विश्वकर्मा एवं सह सचिव दिनकर बघाडे, जगदेव प्रसाद चंदेल को बनाया गया है। इसी तरह महामंत्री महेश भेरम व सलाहकार समिति सदस्य: दिनेश कारसर्पे, जाहिद खान, अखिलेश डेहरवाल, अखिलेश सोनी को बनाया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शरद दुबे ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, नई कार्यकारिणी पत्रकारों की समस्याओं और सकारात्मक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्लॉक कुरई के पत्रकार उपस्थित रहे।
