
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई, 19 जुलाई 2025 (शनिवार) – विद्यालय में श्रावण मास के पावन अवसर पर प्राथमिक विभाग के भैया-बहनों द्वारा “तीज स्पेशल – सावन थीम” पर एक विशेष बैगलेस एक्टिविटी दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रावण मास की पारंपरिक व सांस्कृतिक महत्ता से विद्यार्थियों को परिचित कराना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा साहनी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रमिला जी के साथ उप प्रधानाचार्य श्री आलोक जी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच संचालन की जिम्मेदारी आचार्या बहन निधि जी ने निभाई जबकि प्राची जी द्वारा टीका व बैच वितरण किया गया।
श्रावण माह की शिव महिमा का मार्मिक वर्णन भी आचार्या बहन निधि जी द्वारा किया गया। आचार्य अभिषेक जी एवं स्वस्ति वाचन टोली ने स्वागत पूजन एवं आरती कार्यक्रम को भक्ति भाव से सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम के दौरान भैया-बहनों ने शिव स्तुति पर मधुर भजन प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमें क्ले आर्ट, मेहंदी आर्ट, सलाद डेकोरेशन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं रैंप वॉक शामिल थे।
समस्त अतिथिओं द्वारा सभी प्रतियोगिताओं का गहन अवलोकन किया गया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की गई।
कार्यक्रम के समापन पर आचार्या बहन प्राची जी ने उपस्थित सभी अतिथियों, आचार्यगण एवं विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।