
संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम
“सुर साधना” के अंतर्गत अनुपमा त्रिपाठी के निर्देशन में गुरुकुल कथक साधना केंद्र, बाँदा के कलाकारों अधिरा गुप्ता, आन्या सिंह,अग्रिमा साहू, अनवी साहू,कोमल यादव, चंचल वर्मा,आरती यादव द्वारा कथक एवं लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुतियां रामघाट, चित्रकूट में दी गई। जय जय जय शिव शंकर के जयघोष से गूंज उठा मंदाकिनी तट। कार्यक्रम में साधना त्रिपाठी,डॉ.गोपाल मिश्रा,नीतू सिंह, पार्थ उपाध्याय,जितेंद्र पटेल सहित सैकड़ों दर्शक तट पर उपस्थित रहे।मंच ध्वनि व्यवस्था देवानंद शास्त्री ने की।कार्यक्रम का संचालन आशीष पांडे द्वारा किया गया।
