( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
टीआई और प्रधान आरक्षक पानी पीने के लिए जैसे ही कुर्सी से उठे तभी पीछे से जोरदार आवाज के साथ प्लास्टर गिर पड़ा.
एनटीवी टाइम न्यूज सतना/सतना शहर के महिला थाने के टीआई चेंबर और विवेचना कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक नीचे गिर गया. यह हादसा सोमवार की शाम को हुआ. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. घटना के समय महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्य अपने चेंबर में मौजूद नहीं थी. इससे पहले रविवार को मझगवां थाना परिसर में बना एसएएफ क्वार्टर ढह गया था.
महिला थाने में छत का प्लास्टर गिरा
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम टीआई चेंबर और विवेचना कक्ष की छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे आ गिरा. उस समय टीआई और प्रधान आरक्षक अपने-अपने स्थान से पानी पीने के लिए कुर्सी से उठे थे, तभी पीछे से जोरदार आवाज के साथ प्लास्टर गिर पड़ा. अगर वो उसी समय अपनी कुर्सियों पर बैठे रहते, तो गंभीर चोट लगने की संभावना थी.
मचा हड़कंप
घटना के बाद महिला थाना परिसर में मौजूद कर्मचारियों और आगंतुकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कर्मचारियों ने तुरंत छत के बाकी हिस्से की जांच की और खतरे वाले क्षेत्र से सभी को दूर कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला थाने की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है और बारिश के मौसम में सीलन और पानी रिसाव के कारण प्लास्टर कमजोर हो गया था.
भवन मांग रहे मरम्मत
महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि हादसा संयोग से टल गया, लेकिन यह गंभीर चेतावनी है. उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए भवन की मरम्मत और सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है. इस घटना ने एक बार फिर सरकारी भवनों की जर्जर हालत और समय पर मरम्मत न होने के मुद्दे को उजागर कर दिया है. फिलहाल हादसे के बाद टीआई चेंबर और विवेचना कक्ष को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और सुरक्षा जांच जारी है.