सीधी की वायरल वूमेन लीला साहू ने हॉस्पिटल जाने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की. लीला के गर्भावस्था का 9वां महीना चल रहा है.
सीधी: सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने गांव में सड़क का मुद्दा उठाने वाली लीला साहू ने सीधी सांसद के सामने एक और मांग रख दी है. लीला ने ये मांग सासंद राजेश मिश्रा द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान के बाद की है. दरअसल, लीला अपने गर्भावस्था का हवाला देकर गांव में एंबुलेंस आने के लिए रास्ते की मांग कर रही हैं. पिछले दिनों सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने इसके जवाब में कहा था कि वो अपनी डीलीवरी डेट बताएं, हम उनको एक हफ्ते पहले ही हेलीकॉप्टर से हॉस्पिटल भेज देंगे. अब लीला साहू ने हॉस्पिटल जाने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है.
लीला साहू ने की हेलिकॉप्टर की मांग
रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के ग्राम खड्डी खुर्द के बगैहा टोला की रहने वाली लीला साहू गर्भवती हैं. उनके गर्भावस्था का 9वां महीना चल रहा है. मंगलवार को लीला साहू ने एक वीडियो जारी करके सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से हेलिकॉप्टर की मांग की है. लीला ने अपने वीडियो में कहा, “अब हेलीकॉप्टर भेज दीजिए सांसद जी, मेरा 9वां महीना है, दर्द से हालत खराब है. आपने कहा था न कि जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर भेजूंगा, आप हमें उठवाने की बात कर रहे थे. अब वो समय आ गया है.” ईटीवी भारत के सीधी संवाददाता ने सांसद राजेश मिश्रा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. जैसे ही उनका कोई जवाब आएगा, उसको अपडेट कर दिया जाएगा.
2 महिलाओं की मौत के बाद शुरू हुई मुहिम
लीला साहू का सड़क के लिए संघर्ष पिछले 1 साल से चल रहा है. उन्होंने इसकी शुरूआत तब की थी जब उनके गांव की दो महिलाओं की गर्भावस्था में समय पर हॉस्पिटल न पहुंच पाने के कारण जान चली गई थी. गांव में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं होने के कारण महिलाओं को खाट पर लिटाकर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन दर्द अधिक होने की वजह से रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी. अगर गांव तक एंबुलेंस जाने का रास्ता होता तो शायद दोनों महिलाओं की जान न जाती.

कांग्रेस विधायक ने सड़क निर्माण शुरू कराया
करीब 10 दिन पहले लीला ने एक बार फिर गांव में सड़क की मांग की थी. स्थानीय सांसद की उदासीनता के बाद सीधी की चुरहट विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल ने लीला की मांग को गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया. हालांकि अभी तक ये नहीं स्पष्ट हुआ है कि ये सड़क अजय सिंह, विधायक निधि से बनवा रहे हैं या अपने निजी खर्च से बनवा रहे हैं. इसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ने कहा था, “जब एक गर्भवती महिला सड़क की मांग के लिए गुहार लगाए, तो ये प्रशासन के लिए शर्म की बात है.”