Saturday, August 2, 2025

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeमध्य प्रदेशहाईटेक होने जा रहे एमपी के स्टूडेंट्स, सीधे खातों में पहुंचेगी लैपटॉप...

हाईटेक होने जा रहे एमपी के स्टूडेंट्स, सीधे खातों में पहुंचेगी लैपटॉप की राशि

दीपक तिवारी
भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में मेधावी विद्यार्थियों से किया गया वादा, मोहन सरकार पूरा करने जा रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी में स्थित आरसीपीव्ही नरोन्हा अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुबह 10.30 बजे मेधावी बच्चों के खातों में लैपटॉप के लिए 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे.
बता दें कि हर साल राज्य सरकार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि देती है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में ऐसे 89,700 छात्र-छात्राएं हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं. इन सबके खातों में कल लैपटॉप के लिए राशि हस्तांतरित की जाएगी.

मेधावी विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेंगे 25 हजार रुपये

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 21 फरवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 89,700 विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप के लिए राशि भेजी जाएगी. प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. हालांकि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिन मेधावी छात्रों को बुलाया गया है, उनके खातों में लैपटॉप की राशि पहले ही जारी कर दी गई है. जिससे वो कार्यक्रम वाले दिन लैपटॉप लेकर पहुंचे. यही लैपटॉप सीएम छात्रों को सांकेतिक रुप से वितरित करेंगे.स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों के खातों में सीधे राशि भेजने से वो अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश भी नहीं रहती है.

8 लाख बच्चों को मिलेगा प्रोत्साहन

बता दें कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वालों को फ्री लैपटॉप देने की योजना साल 2009-10 में शुरू की गई थी. तब 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों की संख्या 20 से 25 हजार के बीच होती थी. लेकिन इन 14 सालों में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर वाले मेधावी विद्यार्थियों की संख्या 90 हजार तक पहुंच गई है.
अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के कारण ही प्रदेश में ऐसे मेधावी विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस बार भी करीब 8 लाख छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पूर्व मेधावी छात्रों को लैपटॉप मिलने में देरी के कारण उनका अगले साल 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर लैपटॉप मिलने की उम्मीद खत्म हो गई थी. लेकिन अब एक बार फिर बच्चों को लैपटॉप मिलने से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को अच्छा परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments