जिला बैतूल
मुलताई तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत
रिपोर्टर ✍️अविनाश तायवाड़े
ब्रेकिंग न्यूज
मुलताई। मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम चंदोर में बुधवार दोपहर करीब 1 बजे सरकारी कॉलेज के पास घटना हुई है। तेज रफ्तार कार (MP 8ZC 4515) ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। निखिल पिता प्यारे लाल चौकीकर (उम्र 21 वर्ष), निवासी ऐनस, थाना मुलताई, अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। मृतक भोपाल के में स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करता था। जो बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था। घटना के समय मुलताई से बाड़ेगांव जा रहा था इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टक्कर मारने वाली कार को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है,इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है वहीं स्थानीय लोग भी सड़क हादसों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर चिंतित है पुलिस मामले की जांच कर रही है।