Monday, March 17, 2025

TOP NEWS

भोपाल : विधानसभा में...

सामान्य चर्चा के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस ने...

बूंदी : जर्जर हो...

धार्मिक नगरी की प्राचीन धरोहरों को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ...

जबलपुर : लड्डू गोपाल...

जबलपुर में एक अनोखी मिठाई की दुकान है, जो पूरी तरह से विश्वास...

बुरहानपुर में बेटी के...

बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार प्रदीप से कहा कि उन्हें बेटी के...
Homeमध्य प्रदेशभोपाल: ट्रांसफर हुआ तो सरकारी सामान ऑटो में भरकर ले गईं औबेदुल्लागंज...

भोपाल: ट्रांसफर हुआ तो सरकारी सामान ऑटो में भरकर ले गईं औबेदुल्लागंज जनपद सीईओ

  • जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी युक्ति शर्मा पर सरकारी सामान की चोरी का आरोप लगा है। उनके तबादले के बाद उन्होंने अपने कार्यालय का सामान ऑटो में भरकर ले गईं। जनपद पंचायत ने उन्हें पत्र लिखकर सामान लौटाने को कहा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

भोपाल/ औबेदुल्लागंज। जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहीं युक्ति शर्मा तबादले के बाद भी सरकारी सामान लेकर चली गई हैं। जनपद पंचायत ने उनको पत्र लिखकर सामान लौटाने का आग्रह किया। इसके बाद भी सामान वापस नहीं मिला तो जिला पंचायत सीईओ ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी

जनपद पंचायत में सीईओ रहीं युक्ति शर्मा विवादों से जुड़ी रही हैं। 2024 में जनपद पंचायत के कर्मचारियों व ग्राम सचिवों ने उनके खिलाफ हड़ताल की थी। उनका कहना था कि युक्ति शर्मा हर काम के लिए कमीशन मांगती हैं।

शिवपुरी हुई है ट्रांसफर

27 अगस्त 2024 को युक्ति शर्मा को जनपद पंचायत से हटाकर शिवपुरी के पोषण आहार संयंत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बना दिया गया। तबादले की सूचना मिलते ही युक्ति शर्मा ने आटो में अपने कार्यालय का सामान रखा और चली गईं।

कम्प्यूटर, डंइक्शन सहित कई सामान ले गईं

इसमें कार्यालय का कम्प्यूटर, प्रिंटर व उनके कार्यालय में लगा बेड, गद्दा, इंडक्शन, कूकर तक शामिल था। जनपद पंचायत ने चार अक्टूबर 2024 और तीन मार्च 2025 को पत्र लिखकर सामान लौटाने को कहा तो जवाब में युक्ति शर्मा ने लिखा कि जनपद पंचायत में बेड का बिल हो तो बताएं।

कर्मचारियों का कहना है कि वह कुछ सचिवों ने पैसा मिलाकर खरीदा था, जिससे सीईओ छोटी बच्ची को आराम करा सके। कम्प्यूटर उपकरणों आदि पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मामला जिला पंचायत सीईओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने एफआईआर कराने के निर्देश दिए। मौजूदा सीईओ वृंदावन मीणा ने थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

जांच कर प्रकरण दर्ज करेंगे

  • जनपद सीईओ का पत्र मिला है जिसमें उन्होंने युक्ति शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज करेंगे। – भरत प्रताप सिंह राजपूत, थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments