Wednesday, July 30, 2025

TOP NEWS

जिला प्रशासन एवं वन...

डिंडौरी : 30 जुलाई, 2025जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वनग्रामों में पात्र...

गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में...

डायल 100 होगी बंद,...

मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा देने वाली पुलिस की डायल 100 की जगह...

सागर : पीने के...

सागर शहर के मोतीनगर थाना के प्रभारी ने नशे के खिलाफ एक अलग...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : सोनम और उसके प्रेमी को लेकर एक नया खुलासा, राजा...

इंदौर : सोनम और उसके प्रेमी को लेकर एक नया खुलासा, राजा रघुवंशी के भाई ने मीडिया के सामने खोले राज

इंदौरl ( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार रोज़ नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक ऐसा चौकाने वाला खुलासा हुआ है जिन्हें जानकर हर कोई हैरान है। राजा के भाई विपिन ने बताया कि सोनम और राज कुशवाह (सोनम का प्रेमी) ने मिलकर एक पेट्रोल कंपनी बना रखी थी जिसमें वह लाखों रुपए का लेन देन करते थे।

बता दें राजा रघुवंशी हत्याकांड में अभी तक सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है जिसमें सोनम, उसका प्रेमी राज उसके तीन दोस्त और इनको मकान दिलाने वाला प्रॉपर्टी ब्रोकर और बिल्डिंग की चौकीदारी करने वाला गार्ड शामिल है।

वहीं इस पूरे मामले में सोमवार को राजा के भाई विपिन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। विपिन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सोनम के भाई गोविंद ने कुछ दिन पूर्व उसे बताया था कि राज कुशवाह और सोनम एक पेट्रोल कंपनी चलाते थे। उस कंपनी का जो खाका खोला था वह राजा की मां चुन्नी बाई के नाम से था और इस मामले में उस खाते में क़रीब 78 लाख रुपये रखे हुए हैं और उनमें से कुछ पैसों का लेन देन भी हुआ है। यह कंपनी इन दोनों ने जनवरी में खोली थी। वहीं हवाला के पैसों के सवाल पर विपिन ने बताया कि अगर ये पैसा हवाला का होता तो वह खाते में नहीं आता। वहीं उन्होंने कहा कि हो सकता है ये पैसा राजा के हत्यारों के देने के लिए इस्तेमाल किया गया हो या करना था। हो सकता है कि राज और सोनम ने ये पैसे राजा की हत्या के प्लानिंग के तहत रखें हो। मैं मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा।

ये है पूरा मामला

मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दो अन्य रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments