विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में किसान कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने के लिए प्रदर्शन किया। रंगमहल चौराहे चल रहे प्रदर्शन में पिल्स और कार्यकर्ताओं के झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर सभी को खदेड़ा।
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में किसान कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने के लिए प्रदर्शन किया। रंगमहल चौराहे पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूट गया। जानकारी के अनुसार, इस घटना में 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हो गए हैं। घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी शामिल रहे। वहीं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह को पसलियों में लोहे की रोड लगने की सूचना मिली है
पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को रोका
इधर, घटना से थोड़ी देर के बाद ही किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प भी हुई। वहीं, बाद में पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को आगे बढ़ने से रोक लिया
पीसीसी चीफ बोले- ‘खेती घाटे का सौदा बन गई है’
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- मध्य प्रदेश में गेहूं, धान और सोयाबीन की खेती घाटे का सौदा हो गई है। समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसान कांग्रेस हर मंडी में जाकर किसानों की लड़ाई लड़ेगी।
नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार किसान की सुनना नहीं चाहती
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, सरकार किसानों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि, जब कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है तो सरकार की तरफ से वाटर कैनन छोड़ा जाता है और लाठीचार्ज किया जाता है।
घायलों से मिलने पहुंचे जीतू पटवारी
किसान कांग्रेस के प्रदर्शन से लौटने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रदर्शन में शामिल हुए और मंच टूटने से घायल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना। साथ ही, असपताल के डॉक्टरों से सभी घायलों को उचित उपचार मुहैय्या कराने का आग्रह किया। बाद में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा घायलों की हालत अब ठीक है।
वहीं, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूटने की घटना पर भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘खबर अंदरखाने से: पिछली बार मध्य प्रदेश कांग्रेस का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था तो मंच से ही घेराव की घोषणा कर, कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर सारे कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं को भूखे-प्यासे छोड़ महंगी होटल में खाना खाने चले गए थे..। ‘मंच से ही विधानसभा घेराव’ के इस कार्यक्रम की चर्चा चारों और खूब चली… आज फिर विधानसभा घेराव की घोषणा की और घेराव के पहले ही ‘मंच’ कांग्रेसियों ने ही गिरवा दिया…।’