Tuesday, June 24, 2025

TOP NEWS

इंदौर : सोनम और...

इंदौरl ( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर...

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला,...

ग्वालियर/इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में लोकेंद्र सिंह तोमर नाम के व्यक्ति...

नीमच : मासूम बच्ची...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच शहर के पुरानी नगर पालिया में सोमवार दोपहर को...

क्या ट्रंप ने जल्दबाज़ी...

क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसी भी जंग में सीजफायर का ऐलान...
Homeमध्य प्रदेशIndore : अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखाएंगे हरी...

Indore : अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी,शुरू होगी इंदौर मेट्रो रेल

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

इंदौर में मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे। आज गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक मेट्रो रेल चलेगी। इस खास शुरुआत में महिलाएं ही पहले यात्री हैं। मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही इंदौर में लोक परिवहन की नई शुरुआत होगी।

इंदौर वासियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने 14 साल पहले प्रदेश की पहली मेट्रो इंदौर में शुरू होने का जो सपना देखा था वो आज पूरा होने जा रहा है। देवी अहिल्या की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल से इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक शहरवासी मेट्रो में सफर करेंगे।

अहिल्या की नगरी में पहली बार शुरू हो रही मेट्रो इस वजह से खास है कि इसमें पहले सफर में महिलाएं ही यात्री होंगी। शनिवार सुबह 11.50 बजे मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी। साथ ही इंदौर में लोक परिवहन की नए मॉडल में ‘मेट्रो’ का अध्याय भी जुड़ जाएगा।

यह रहेगा मेट्रो 
का शेड्यूल

सुबह 8 बजे से रात 8 बजे हर आधे घंटे में एक मेट्रो चलेगी। 30 रुपये होगा पांच स्टेशन तक किराया। पहले सप्ताह पूर्णत: निश्शुल्क, दूसरे सप्ताह किराए में 75 फीसद की छूट, तीसरे सप्ताह किराए में 50 प्रतिशत की छूट, अगस्त तक किराए में 25 फीसद की छूट।

हमारी मेट्रो की यह खूबी

  • चालक रहित मेट्रो : बिना ड्राइवर के भी स्वत: चल सकती है। हालांकि शुरुआत में मेट्रो में पायलट मौजूद रहेंगे।
  • यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित : मेट्रो की सुरक्षा का आकलन गिनीज आफ आटोमेशन (जीओए) कोड के आधार पर होता है। दिल्ली में जीओए-2 व अहमदाबाद मेट्रो जीओए-3 कोड केटेगरी की है। इंदौर की मेट्रो जीओए-4 कोड कैटेगरी है। दिल्ली के दो लाइन पर ही इस कोड कैटेगरी की मेट्रो संचालित हो रही है।
  • वातानुकूलित : कोच में मौसम के अनुरूप 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तापमान होगा।
  • प्लेटफार्म पर यात्री सुरक्षा के लिए रहेगा स्क्रीन डोर, इसके खुलने पर यात्री मेट्रो में बैठ पाएंगे।
  • सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी संभाल रहे मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा।
  • आपातकाल में ट्रिप सिस्टम दबाते हुए रुक जाएगी मेट्रो।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की नाराजगी पर रातोंरात बदला नाम

शुक्रवार चार बजे जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो शुभारंभ की तैयारी देखने प्लेटफार्म पर पहुंचे तो वहां पर गांधी नगर स्टेशन लिखे बोर्ड देख नाराज हुए और मेट्रो के अफसरों को बदलने के निर्देश दिए। देर रात तक प्लेटफार्म से गांधीनगर स्टेशन लिखे नाम पर देवी अहिल्याबाई होलकर टर्मिनल लिखे स्टीकर लगाए गए।

इंदौर मेट्रो का अब 
तक का सफर

  • 2011 : तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को इंदौर व भोपाल में मेट्रो की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
  • 2017 : मप्र मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिली।
  • 2018 : भारत सरकार की स्वीकृति मिली।
  • 2019 : भारत सरकार, मप्र सरकार व एमपीएमआरसीएल के बीच समझौता हुआ।
  • 2021 : निर्माण एजेंसी ने मेट्रो निर्माण कार्य शुरू किया।
  • 2023 : सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पहली बार चलाई गई मेट्रो।
  • 2025 : मेट्रो चलाने के लिए सीएमआरएस से मिली क्लीन चिट।
इंदौर मेट्रो को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी।
30 वर्षीय पूजा शर्मा मेट्रो में सफर करने पहुंची हैं।
नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments