INDORE NEWS (लोकेश शर्मा ) : मंगलसिटी (Mangal City) के पीछे आज सुबह एक रेस्टोरेंट (restaurant) में आग (Fire broke out) लगने की घटना हुई, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8.00 बजे के करीब मंगलसिटी के पीछे कमल पालीवाल के पंडित फूड सर्विस नामक रेस्टोरेंट की चिमनी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया। इस घटना में रेस्टोरेंट में रखा सामान जल गया। आग की वजह से चारों तरफ धुआं फैल गया था। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने 5000 लीटर पानी की मदद से आग बुझाई। इसी तरह शांति नगर मूसाखेड़ी में रात को एक गुमटी में आग लगने की घटना हुई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग लगी या लगाई गई।