Monday, June 23, 2025

TOP NEWS

सूचना का अधिकार अधिनियम...

डिंडौरी : 23 जून, 2025मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय...

पचमढ़ी : सड़क किनारे...

(लोकेश शर्मा) पचमढ़ी से लौटते वक्त रास्ते में आमों को देख सीएम मोहन यादव...

इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर से भुवनेश्वर जा रही थी इंडिगो फ्लाइट 6E...

इंदौर : राजा रघुवंशी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों प्रॉपर्टी...
Homeमध्य प्रदेशINDORE : शादी के लिए कुंडली मिलाई, फिर लड़की से रेप करके...

INDORE : शादी के लिए कुंडली मिलाई, फिर लड़की से रेप करके हो गया फरार

INDORE NEWS (आशीष जवखेड़कर) : इंदौर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित प्रियांशु बड़ौदे ने युवती से शादी का वादा किया और कुंडली भी मिलाई, लेकिन बाद में फरार हो गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

छत्रीपुरा पुलिस ने 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपित प्रियांशु बड़ौदे पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। पीड़िता रानीपुरा स्थित जयंत बड़ौदे की दुकान पर नौकरी करती थी। संचालक के बेटे प्रियांशु से दोस्ती हो गई। उसने शादी का बोल कुंडली भी मिलाई। फिर संबंध बनाए व फरार हो गया। पुलिस ने पीड़‍िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के अनुसार प्रियांशु ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झूठा वादा किया। यहां तक कि उसकी जन्म कुंडली लेकर मिलान भी करवा लिया।

कुंडली मिलाने से लगा, सचमुच शादी करना चाहता है

प्रियांशु द्वारा जन्म कुंडली मिलान करवाए जाने से युवती को लगा कि वो सचमुच उससे शादी करना चाहता है। इसके बाद उसने इसी झांसे में उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर जब युवती ने शादी की बात की तो फरार हो गया। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई और इसके बाद छत्रीपुरा थाने में प्रियांशु के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया।

इधर… एक महीने बाद है शादी, उसकी खरीदी करने के लिए पति-पत्नी को लूटा

भंवरकुआं पुलिस ने दंपती से पर्स छीनने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी एक माह बाद शादी है। उसने शादी की खरीदारी के लिए लूट करना स्वीकारा है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक राजीव गांधी चौराहा पर कंस्ट्रक्शन व्यवसायी मुकेश चौरसिया और उनकी पत्नी विद्या के साथ घटना हुई थी।

दंपती शादी से लौटकर घर जा रहे थे। बदमाश ने विद्या से पर्स छीन लिया। मुकेश के साथ धक्का-मुक्की भी की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी (छत्रीपुरा) के बबलू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ढोल बजाता है। उसने पूछताछ में बताया कि रिश्ता तय हो चुका है। शादी का खर्च निकालने के लिए लूट की थी

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments