Explore the website

Looking for something?

Tuesday, December 23, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा...

अगले सप्ताह से सभी विभाग प्रमुख रहेगें मौजूदडिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025शहपुरा एसडीएम...

यूनियन कार्बाइड मामले में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यूनियन कार्बाइड की राख पर हाईकोर्ट ने जताई थी...

धार : सीएम मोहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

नगर गौरव दिवस की...

नगर गौरव दिवस की चकाचौंध में लुटा नगर पालिका का खजाना, आज दंश...
HomeदेशMonsoon Alert: 4-5-6-7 सितंबर तक इन सात राज्यों में जारी रहेगा भारी...

Monsoon Alert: 4-5-6-7 सितंबर तक इन सात राज्यों में जारी रहेगा भारी बारिश का अलर्ट, जानें कब मिलेगी तबाही से राहत

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

एनटीवी टाइम न्यूज/देश में इस बार मानसून ने जमकर दस्तक दी है, लेकिन इसकी तीव्रता अब डराने लगी है। भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं नदियां उफान पर हैं, कहीं पहाड़ दरक रहे हैं और कई इलाकों में बाढ़ का कहर लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने 7 सितंबर के बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई है।

राजस्थान: 26 जिलों में भारी बारिश का खतरा

राजस्थान में हालात गंभीर बने हुए हैं। राज्य के 26 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर, टोंक सहित कई जिलों में बीते दिनों मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। दौसा जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ रेखा बीकानेर, जयपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे राज्य में सक्रियता बनी हुई है।

गुजरात में रेड अलर्ट

राजस्थान से सटे गुजरात में भी भारी बारिश ने संकट खड़ा कर दिया है। मौसम विभाग ने गुजरात के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है। नदियों के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

बिहार: 19 जिलों में बिजली और भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में मानसून दोबारा सक्रिय हो चुका है। पटना समेत 19 जिलों में वज्रपात और भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। नेपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते सीमावर्ती इलाकों में नदियां उफान पर हैं। सुपौल जिले में कोसी नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जिससे कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

मध्यप्रदेश: 26 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। राज्य के 26 जिलों में अति भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी जैसे जिलों में तीन दिन तक लगातार बारिश हो सकती है। इससे जनजीवन प्रभावित होने की पूरी संभावना है।

हिमाचल प्रदेश: स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद

हिमाचल प्रदेश में स्थिति और भी चिंताजनक है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज 7 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। कुल्लू, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में भारी भूस्खलन और बारिश की आशंका के बीच प्रशासन अलर्ट पर है। बारिश जनित हादसों में अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य को 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

पंजाब: बाढ़ का कहर, लाखों प्रभावित

पंजाब के सभी 23 जिलों में अब भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। अब तक 35 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 20,000 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है। खेतों में खड़ी 1.75 लाख हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो गई है। सरकार राहत कार्यों में जुटी है, लेकिन कई गांवों तक अब भी मदद नहीं पहुंच पाई है।

दिल्ली: यमुना फिर खतरे के निशान के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी बारिश और बाढ़ के असर से अछूती नहीं है। यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने लगा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version