मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अवैध रेत की सप्लाई का मामला सामने आया है।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां चंबल नदी में अवैध रूप से रेत सप्लाई हो रही थी। तस्कर रेत के ऊपर गिट्टी बिछा देते थे और रेत सप्लाई करते थे। ताकि वह पुलिस को चकमा दे सकें।
इस पूरे मामले की भनक नूराबाद थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाल बिछाया। रात के करीब 2:30 बजे पुलिस ने देखा कि हाईवा में नीचे रेत डाली जा रही है। फिर सफेद गिट्टी दी गई है। जिसके देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
दो हाईवा और लोडर बरामद
पुलिस के द्वारा शनिवार को दो हाईवा और एक लोडर पकड़ा गया है। हाईवा में चंबल नदी से निकाली गई अवैध रेत भरी हुई थी। फिर उसकी ऊपरी सतह पर सफेद गिट्टी भी बिछाई गई थी।
मास्टरमाइंड आया सामने
अवैध रूप से रेत सप्लाई करने का मास्टरमाइंड राणा जीत गुर्जर और उसके रिश्तेदारल राजवीर गुर्जर है। दोनों मिलकर अवैध रेत डंप कराते हैं। बाद में हाईवा में भरकर दूसरी जगह पर बेचने के लिए जाते हैं। पुलिस ने दोनों हाईवा चालकों गिरफ्तार कर लिया है।
नूराबाद थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी का कहना है कि जडेरुआ गांव में राणा जीत गुर्जर और राजवीर गुर्जर का घर बना हुआ है। उनके घर के बगल में ही एक वाटर प्लांट है। वहां से वह लोग बड़ी मात्रा में चंबल नदी से अवैध रेत डंप करते हैं।